विराट कोहली बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज, सिर्फ इतने रनों की दरकार

Virat Kohli
Image Source : AP
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में है और प्लेऑफ में जगह बनाने के बहुत करीब है। RCB के 11 मैचों में 16 पाइंट हैं और वह दूसरे पायदान पर है। टीम ने 8 जीत दर्ज की हैं जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीद जीवंत रखने के लिए RCB का सामना करेगी। लखनऊ को पिछले पांच मैचों में से चार में हार का मुंह देखना पड़ा है। पंत की कप्तानी वाली टीम के 3 मैच बचे हुए हैं और अगर तीनों मैचों में जीत मिलती है, तो LSG की टीम अधिकतम 16 पाइंट तक पहुंच पाएगी। इसके बाद भी लखनऊ को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

शानदार फॉर्म में विराट कोहली 

LSG के खिलाफ RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इस सीजन कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वह 11 मैचों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन अपने खाते में कर चुके हैं। वह मौजूदा सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में लखनऊ में आज खेले जाने वाले मैच में भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी और अगर ऐसा होता है, तो वह नया कीर्तिमान भी रच सकते हैं।

बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

दरअसल, विराट कोहली IPL में पहले सीजन से RCB टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने T20 क्रिकेट में RCB के लिए 278 मैचों की 269 पारियों में 8933 रन बनाए हैं। अगर आज वह लखनऊ के खिलाफ 67 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एक टीम के लिए T20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक कोई भी बल्लेबाज एक टीम के लिए T20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है।

T20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • 8933 – विराट कोहली (RCB)
  • 6031 – रोहित शर्मा (MI)
  • 5934 – जेम्स विंस (हैम्पशायर)
  • 5529 – सुरेश रैना (CSK)
  • 5298 – एमएस धोनी (CSK)
  • 5045 – ल्यूक राइट (ससेक्स)

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in