‘कोई हिंदुओं को कलमा पढ़कर नहीं मार…’ बलोच नेता का पाकिस्तान को खुला चैलेंज

Balochistan vs Pakistan: भारत के साथ बढ़ती टेंशन के बाद पाकिस्तान पर अब बलूचिस्तान से भी लड़ाई तेज हो गई है। बलूचिस्तान आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि, BLA समय-समय पर पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ हमले करती आई है। अभी भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक के बाद बलूचिस्तान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बलोची नेता मीर यार बलोच ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्प के हैंडल पर लिखा कि ‘पाकिस्तानी किसी भी हिंदू को कलमा पढ़कर मारने की हिम्मत नहीं करेगा।’

पाकिस्तान पर दोहरी मार

इस समय पाकिस्तान के बुरे दिन चल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान में टेंशन के बीच बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तानी सेना की कई पोस्ट पर कब्जा करने की खबर सामने आई है। BLA का दावा है कि उसने पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, शहर के कई हिस्सों पर पाकिस्तानी सेना का कंट्रोल खोने की खबरें भी सामने आई हैं।

—विज्ञापन—

‘हिंदुओं को कोई नहीं मारेगा’

बलोची नेता मीर यार बलोच ने एक सभा को संबोधित करते हुए पहलगाम में हुए हमले पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘हमारी लड़ाई वास्तविक शांति की बहाली के लिए है, जहां कोई भी पाकिस्तानी किसी हिंदू से कलमा पढ़ने के लिए नहीं कहेगा और न ही उसकी पत्नी और बच्चों के सामने उसकी हत्या करने की हिम्मत कर पाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘नैतिक, कूटनीतिक, राजनीतिक, वित्तीय जो भी आपके पास है उसे देकर गरिमापूर्ण तरीके से शामिल हों, क्योंकि हम आपके और मानवता के लिए लड़ रहे हैं।’

मीर यार बलोच ने कहा ‘हमारी महान लड़ाई इस क्षेत्र को आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान से मुक्त करना है।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ बलूचिस्तान की लंबे समय से आजादी की मांग को लेकर लड़ाई चली आ रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के ड्रोन-मिसाइल अटैक पर लाहौर, सियालकोट और कराची तक मुंहतोड़ जवाब, जानें क्या और कैसे?

Current Version

May 09, 2025 09:46

Edited By

Shabnaz

Read More at hindi.news24online.com