पहलगाम अटैक के दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को गुरुवार को देश के 8 हजार अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया जिसके बाद एक्स की ओर से ये अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं।
X has received executive orders from the Indian government requiring X to block over 8,000 accounts in India, subject to potential penalties including significant fines and imprisonment of the company’s local employees. The orders include demands to block access in India to…
— Global Government Affairs (@GlobalAffairs) May 8, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की ओर से ये कार्रवाई सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने के बाद की गई है। अकाउंट बंद करने के बाद एक्स ने अपने एक बयान में कहा कि उसे सरकार से इस संबंध में आदेश मिले थे। एक्स ने यह भी कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8000 अकाउंट बैन करने को कहा था। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कंपनी पर पेनाल्टी लगाई जा सकती थी।
8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स बैन करवाने का यह कदम पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद उठाया गया है। X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने अकाउंट्स ब्लॉक करने की जानकारी दी। ऑर्डर में कहा गया है कि यदि एक्स इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो कंपनी को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और इसके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें फैलाकर लोगों के बीच आक्रोश पैदा करने से रोकने के लिए सरकार की यह कवायद है। ब्लॉक किए गए इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई दिग्गज हस्तियों के अकाउंट्स शामिल हैं। एक्स की ओर से कहा गया कि कई मामलों में सरकार में यह नहीं बताया कि इन अकाउंट्स से कौन सी पोस्ट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं। ब्लॉक किए गए अकाउंट्स के लिए कोई कारण शेयर नहीं किया गया।
X का यह भी कहना है कि वे सरकार की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ भारत में अपने प्लेटफॉर्म को बनाए रखने के लिए आदेशों का पालन करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि भारत में लोगों के लिए जानकारी तक पहुंच बनाए रखना महत्वपूर्ण है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
India Pakistan Tension, India Pakistan tension live, India Pakistan tensions 2025, India Pakistan Tensions Affecting Flights, indo pak, Indo Pak Border News, Indo pak border tension, Indo Pak conflict, indo pak war, Indian Army, india pakistan news latest, india pakistan news today
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com