Anupamaa actor Jatin Suri girlfriend accused him of blackmailing police reached on set

Anupamaa Set Update: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. जिसमें एक्ट्रेस रूपाली गांगुल लीड रोल में हैं. शो को हर दर्शकों का खासा प्यार मिलता है. लेकिन हाल ही में शो से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल शो के सेट पर पुलिस पहुची है. मामला शो में ‘राजा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

जतिन सूरी पर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोप

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार जतिन सूरी की गर्लफ्रेंड ‘अनुपमा’ के सेट पर पहुंची थी. जिन्होंने खूब बवाल मचाया और एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाया. एक्टर की गर्लफ्रेंड ने उनपर कथित तौर पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने सेट पर आकर एक्टर से पूछताछ की. जानकारी ये भी है कि अब पुलिस जतिन को अपने साथ ले गई है.  

एक्टर ने किया आरोपों से इनकार

वहीं जब जतिन सूरी से इस मामले पर बात की गई. तो उन्होंने पहले इन सभी आरोपों को फर्जी बताया. फिर बाद में मामले पर बात करने से साफ इनकार कर दिया. शो के सेट पर काफी देर तक ये सब हंगामा चला. हालांकि रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की प्रोडक्शन टीम ने अभी तक इसपर को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है.

इन टीवी शो में भी नजर आ चुके जतिन

बता दें कि ये जतिन सूरी का पहला शो नहीं है. इससे पहले एक्टर ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘सौभाग्यवती भव’ जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. बात करें ‘अनुपमा’ की तो शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार अनुपमा लापता हो गई है. अब कहानी आगे क्या मोड़ लेती है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. रुपाली गांगुली का ये शो टीआरपी में हमेशा सबस आगे रहता है.

ये भी पढ़ें –

बैचलर पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश और गॉर्जियस, तो इन हसीनाओं के वेस्टर्न लुक करें ट्राई

 

Read More at www.abplive.com