Titan March Quarter Results: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 771 करोड़ रुपये था। कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर लगभग 19 प्रतिशत बढ़कर 15032 करोड़ रुपये दर्ज की गई। मार्च 2024 तिमाही में इनकम 12653 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में EBIT सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,470 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के कुल खर्च बढ़कर 13,814 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 11,662 करोड़ रुपये के थे।
कंपनी के ज्वैलरी बिजनेस यानि तनिष्क, मिया और जोया से इनकम मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 11,232 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह वॉच और वियरेबल्स से इनकम 20 प्रतिशत बढ़कर 1,126 करोड़ रुपये और आईकेयर बिजनेस से 16 प्रतिशत बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गई। CaratLane Trading Private Limited की कुल इनकम सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 883 करोड़ रुपये रही।
FY25 के लिए कैसे रहे Titan के नतीजे
पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 60,942 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 51,617 करोड़ रुपये थी। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 3337 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 3496 करोड़ रुपये था। EBIT 5 प्रतिशत बढ़कर 5,488 करोड़ रुपये हो गया।
कब मिलेगा डिविडेंड
टाइटन कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद 7वें दिन या उसके बाद डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भी 11 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड बांटा था।
L&T Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 25% बढ़ा, रेवेन्यू में 11% का उछाल; देगी ₹34 का फाइनल डिविडेंड
Titan Company का शेयर 8 मई को बीएसई पर लगभग 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3363.45 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com