भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज सुबह भारत सरकार करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, निशिकांत दुबे का बयान

Amid India-Pakistan tension Indian government will hold a press conference this morning statement by
Image Source : PTI
निशिकांत दुबे

पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है। भारतीय सेना और पाकिस्तान की सेना के बीच गोलीबारी सीमा पर जारी है। 8 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर से सटे कई राज्यों और उनके शहरों पर मिसाइल हमले किए। इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में 100 से अधिक मिसाइल दागे गए थे। उन सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया। इसके अलावा तीन लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम में मार गिराया है। इसके अलावा AWACS सिस्टम को भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है।

सरकार सुबह करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आज सुबह सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। संभावना है कि सुबह होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार इस हमले से जुड़ी जानकारियों को साझा कर सकती है। बता दें कि 8 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने भारतीय क्षेत्र में मिसाइल से हमला किया था और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। ऐसे में एक तरीके से यह एक्ट ऑफ वॉर है। इसलिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। वहीं जो मिसाइल पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए थें, उसे भी भारतीय सेना ने हवा में ही बर्बाद कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को किया बर्बाद

भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के AWACS (Airborne Warning and Control System) को तबाह कर दिया है। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की। उन्होंने आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा की। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उसने भारत पर कोई सैन्य हमला किया तो उसका बहुत ही ताकत से और कड़ा जवाब दिया जाएगा। 

Latest India News

Read More at www.indiatv.in