Muslim Actor Krishna Role: महाभारत पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आती रहती है. लेकिन आज तक इस पर फिल्म नहीं बन पाई है. हालांकि साल 2013 में महाभारत पर एक फिल्म बनी तो थी, लेकिन वो एनिमेटेड थी. जिसका निर्देशन अमान खान ने किया था. इस बीच अब बॉलीवुड के सुपरस्टार एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बात की.
पढ़ें :- Sitaare Zameen Par First Poster: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का फर्स्ट लुक रिलीज
इस दौरान इस मुस्लिम एक्टर ने अपनी इच्छा जाहिर की और बताया कि वो कृष्ण भगवान से काफी प्रेरित हैं और उनका किरदार निभाना चाहते हैं. ये एक्टर और कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टर आमिर खान (Aamir Khan) हैं. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारें जमीन पर’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. जिसके चलते एक कार्यक्रम में एक्टर ने फिल्म को लेकर बात की.
इतना ही नहीं, आमिर ने इस दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बात की. बता दें, पिछले काफी समय से आमिर ‘महाभारत’ पर एक फिल्म बनाना को लेकर चर्चा में है. ऐसे में जब एक्टर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘मेरा सपना है कि मैं महाभारत पर फिल्म बनाऊं.’ ये एक मुश्किल सपना है. हालांकि महाभारत आपको कभी भी निराश नहीं कर सकती है लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं.’
किस भगवान के रोल में आएंगे नजर?
आमिर खान ने महाभारत के बारे में बताया कि वो ‘सितारे जमीन पर’ के बाद इस पर काम करना शुरू करेंगे. एक्टर ने कहा- ‘मैं कोशिश कर रहा हूं। ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इस वजह से मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं.’ वहीं, जब आमिर से पूछा गया कि वो किस किरदार में नजर आएंगे तो एक्टर ने कहा कि वो भगवान कृष्ण का रोल प्ले करेंगे. एक्टर बोले- ‘मुझे भगवान कृष्ण का किरदार पसंद है. मैं उनसे प्रेरित हूं. इसलिए ये किरदार मुझे पसंद है.’ बता दें, आमिर महाभारत फिल्म को लेकर पहले भी कई बार इंटरव्यू पर बात कर चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वह इस फिल्म को कई पार्ट में रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन शूटिंग सभी की एक साथ करेंगे.
पढ़ें :- Aamir Khan Youtube Channel: मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने लॉन्च किया आमिर खान टॉकीज, जाने क्या है ख़ास
Read More at hindi.pardaphash.com