Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. उसके ऑपरेशन ने पहलगाम में जान गंवाने वाले 26 पर्यटकों के साथ-साथ अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को भी न्याय दिला दिया है. यूएस के पत्रकार पर्ल की 2002 में पाकिस्तान में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमर सईद शेख का हाथ था. शेख को कांधार हाईजैक के बाद रिहा कर दिया गया था और रिहाई में अब्दुल रऊफ अजहर का हाथ था.
दरअसल जनवरी 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल में एक इंटरव्यू के लिए जा रहा थे, लेकिन असल में यह आतंकियों का बिछाया एक जाल था. पर्ल को आतंकियों ने किडनैप कर लिया. इसका मास्टरमाइंड उमर सईद शेख था. पर्ल को कराची में एक जगह बंधक बनाकर रखा गया और इसके बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. यह भी दावा किया जाता है कि आतंकियों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.
ऑपरेशन सिंदूर से पत्रकार डेनियल पर्ल को कैसे मिला न्याय
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया. वह कांधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था. आतंकियों ने हाईजैके के बाद बंधकों को छोड़ने के बदले उमर सईद शेख समेत तीन आतंकियों की रिहाई की मांग की थी. उमर पर्ल की हत्या का जिम्मेदार था, लेकिन अब रऊफ अजहर की मौत से पर्ल को भी न्याय मिल गया.
भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के 15 शहरों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके जवाब में सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में ड्रोन से अटैक कर दिया. पाकिस्तान अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार एलओसी पर भी गोलीबारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर मंडराया बाढ़ का खतरा! भारत की वाटर स्ट्राइक, खोले सलाल डैम और बगलिहार बांध के गेट
Read More at www.abplive.com