Market trend : बाजार पर बात करते हुए 360 ONE की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि पिछले 15 दिनों से हमें पता था कि पहलगाम हमले के बाद कुछ न कुछ होगा फिर भी पिछले 13 दिन से बाजार में एफआईआई की तरफ से खरीदारी हो रही है। बाजार ने इन सारी आशंकाओं को पचा लिया है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो जब भी पाकिस्तान के साथ संघर्ष होता है बाजार में 3-4 फीसदी की गिरावट आती है। फिर स्टेबिलिटी लौट आई है। इस बार भी पाक के साथ तनाव का अभी खास असर नहीं हुआ है। लेकिन तनाव बढ़ा तो निफ्टी के लिए 24200-23800 का स्तर अहम होगा। अगले पूरे महीने बाजार 23800 से 24600 के बीच घूमता नजर आ सकता है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड बहुत मजबूत है। अगर निफ्टी किसी करेक्शन में 23800 के नीचे जाता भी है तो ये बाजार में खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगा। वहीं, अगर निफ्टी 24600 से ऊपर निकला तो 25000 का स्तर दिखेगा।
करेक्शन को बाद बैंक निफ्टी लीड कर रहा है। फाइनेंशियल शेयरों में एनबीएफसी और इंश्योरेंस शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए अनु ने कहा कि लार्जकैप में कोई बड़ा मूव नहीं देखने को मिल रहा है। ये सेक्टर अभी निवेश के लिए अच्छा नहीं लग रहा है।
Experts views : अगर पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई पर भारत फिर से करता है पलटवार तो बाजार पर दिखेगा बड़ा असर
कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए अनु जैन ने कहा कि आगे हमें कैपिटल मार्केट शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बीएसई और एमसीएक्स के शेयर अच्छे लग रहे हैं। इनमें भी एमसीएक्स ज्यादा अच्छा लग रहा है। हालांकि, एमसीएक्स का चार्ट ओवरबॉट है लेकिन फिर भी इसे लिए जा सकता है। एनएसई का आईपीओ भी आने वाला है। इस पर भी नजर रहनी चाहिए। अनु ने आगे कहा कि वे ब्रोकिंग शेयरों पर पॉजिटिव नहीं है।
अनु ने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर उनको अच्छा लग रहा है। उनके पोर्टफोलियो में अपोलो हॉस्पिटल और मैक्स हेल्थकेयर दोनों की शामिल हैं। अगले कुछ वर्षों तक बाजार के काफी वोलेटाइल रहने की उम्मीद है ऐसे में आपको पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे स्टॉक रहने चाहिए जो खराब बाजार में भी अच्छा रिटर्न देने को क्षमता रखते हों। इस बात को ध्यान में रखते हुए लंबे नजरिए से मैक्स हेल्थ जैसे शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश की सलाह होगी। इंश्योरेंस शेयर भी लंबे नजरिए से निवेश के लिए अच्छे लग रहे हैं। अपोलो हॉस्पिटल भी लंबी अवधि में 10-15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com