नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बने हालात को लेकर केंद्र सरकार के तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) समाप्त हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने की।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बोले- सिंधु जल समझौता यहां के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज, हम हमेशा रहे विरोधी
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) भी मौजूद रहे। इनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) भी मौजूद रहे। इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में सरकार विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी दे रही है।
कांग्रेस ने सभी तय कार्यक्रम रोके
कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। वहीं तनाव के माहौल में पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हरकतों पर सेना की पैनी नजर
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, अब पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट और X अकाउंट को किया ब्लॉक
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को लेकर स्थानीय बलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना और सुरक्षा बल पाकिस्तान की किसी भी संभावित गलत हरकत के लिए हाई अलर्ट पर हैं।
ऑपरेशन सिंदूर से दहल उठा पाकिस्तान
गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर (Terrorist Masood Azhar) के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।
Read More at hindi.pardaphash.com