Delhi Capitals Playoff Scenario: IPL 2025 का 58वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. धर्मशाला में बारिश के कारण मुकाबला समय से शुरू नहीं हो पाया, बताते चलें कि यह मैच प्लेऑफ के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. अगर दिल्ली-पंजाब मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ का समीकरण (IPL 2025 Playoff Scenario) बदल सकता है. अभी पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर है.
मैच हुआ रद्द, तो दिल्ली को कितना बड़ा झटका?
पंजाब किंग्स ने अभी 11 मैचों में 7 जीत दर्ज की हैं और यह टीम अभी 15 अंकों के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 मुकाबलों में 6 जीत दर्ज कर चुकी है और अभी टेबल में पांचवें स्थान पर है. अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों का नेट रन-रेट नहीं बदलेगा और अंक बदलने पर भी दोनों टीमों का पॉइंट्स टेबल में स्थान नहीं बदलेगा.
जहां तक प्लेऑफ के समीकरण की बात है, आज का मैच रद्द होने पर दिल्ली के 12 मैचों में 6 जीत के बाद 14 अंक हो जाएंगे. उसके बाद दिल्ली को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है. अगर पंजाब के खिलाफ भिड़ंत ड्रॉ रहने के बाद दिल्ली को मुंबई और गुजरात, दोनों पर जीत मिलती है तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली अगर अगले दोनों मुकाबले हार जाती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
पंजाब कर जाएगी क्वालीफाई
अगर आज का मैच ड्रॉ हो जाता है तो एक अंक मिलने से पंजाब के कुल 16 अंक हो जाएंगे और वह IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी. बता दें कि इसके बाद भी पंजाब के 2 मैच बाकी रह जाएंगे, जिन्हें जीतकर PBKS टेबल टॉपर बनने का दावा ठोक सकती है.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने की हमले की नाकाम कोशिश, IPL का ये मुकाबला हुआ शिफ्ट, नए वेन्यू और टाइमिंग की जानें डिटेल्स
Read More at www.abplive.com