200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S25 Edge इस दिन भारत में होने जा रहा है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Galaxy S25 Edge, samsung, Samsung Galaxy S25 Edge launch date, Samsung Galaxy S25 Edge
Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग जल्द ही बाजार में पेश करने वाला है धमाकेदार स्लिम स्मार्टफोन।

साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। सैमसंग के अपनी अल्ट्री सीरीज के स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करती है। अगर आपको एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो कीमत में सस्ता हो लेकिन इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग अपने फैंस के लिए 200 मेगापिक्सल वाला Galaxy S25 Edge 5G को लॉन्च करने जा रही है। जल्द ही यह प्रीमियम स्मार्टफोन हमें बाजार में देखने को मिलने वाला है। 

आपको बता दें कि सैमसंग ने इस साल जनवरी महीने में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S25 Edge से पर्दा उठाया था। अब इस स्मार्टफोन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। आइए आपको सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का स्लिम स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 Edge सैमसंग का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी इस फोन को बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में पेश करने वाली है। सैमसंग की तरफ से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है। आपको बता दें कि सैमसंग 13 मई 2025 एक वर्चुअल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है। इसी इवेंट में सुबह 9 बजे Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च किया जाएगा।  यह स्मार्टफोन सैमसंग का 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। 

Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर अब तक सामने आई लीक्स की मानें तो सैमसंग इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगा। इसमें 256GB और 512GB स्टोरेज के वेरिएंट शामिल होंगे। 256GB वाले वेरिएंट को कंपनी 1,19,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसका 512GB वाला वेरिएंट 1,30,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। इसमें जेटब्लैक, टाइटेनियम आइसीब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। 

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  2. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिल सकती है।
  3. स्मार्टफोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी जा सकती है।
  4. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट मिल सकता है।
  5. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा जिसमें One UI 7 का सपोर्ट मिलेगा।
  6. Samsung Galaxy S25 Edge को पॉवर देने के लिए इसमें 3900mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Plus 256GB की कीमत हुई धड़ाम, 50 हजार से ज्यादा का हुआ Price Cut

Read More at www.indiatv.in