Raid 2 Box office Collection Day 8: अजय देवगन अपनी फिल्म रेड 2 में अमय पटनायक बनकर एक बार फिर आ चुके हैं और आते ही बॉक्स ऑफिस पर भी रेड डाल दी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में जो एक्साइटमेंट था वो सिनेमाहॉल में भीड़ में तब्दील होते भी दिखा है.
राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी साल 2018 की रेड के सेकेंड पार्ट रेड 2 का थिएटर्स में आज 8वां दिन है. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने सूर्या की रेट्रो और नानी की हिट 3 पर भारी पड़ती दिख रही है. यहां जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई साथ ही जानेंगे कि फिल्म विक्की कौशल की छावा की राह पर कैसे चल पड़ी है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रेड 2 की हर दिन की अलग-अलग कमाई आप नीचे दी गई टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि इसमें 6 दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े (88.75 करोड़ रुपये) ऑफिशियल हैं तो वहीं 7वें दिन और 8वें दिन की कमाई के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और 4:15 बजे तक के हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 19.71 |
दूसरा दिन | 13.05 |
तीसरा दिन | 18.55 |
चौथा दिन | 22.52 |
पांचवां दिन | 7.47 |
छठवां दिन | 7.45 |
सातवां दिन | 4.75 |
आठवां दिन | 1.73 |
टोटल | 95.23 |
रेड 2 का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रेड 2 को 48 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है तो वही फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 124.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़ा डेटा 7 दिनों का है. इसमें आज की कमाई भी जोड़ दें तो ये बजट का करीब 266 प्रतिशत पहुंचता है.
विक्की कौशल की छावा की राह चली रेड 2
- बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, विक्की कौशल की छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 797.34 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बजटा का करीब 613 प्रतिशत निकाला और साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बन गई. बता दें कि फिल्म को 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था.
- अब रेड 2 पर नजर डालें तो ये फिल्म भी अब छावा के रास्ते में चलते दिख रही है. इसके पहले सिकंदर, जाट और स्काई फोर्स से उम्मीद थी लेकिन वो इस रास्ते पर नहीं चल पाईं.
- रेड 2 के साथ प्लस पॉइंट ये है कि इसे छावा के करीब एक तिहाई बजट में ही तैयार किया गया है. और फिल्म को अभी रिलीज हुए सिर्फ एक हफ्ता हुआ है. फिल्म पहले ही हिट की कैटेगरी में शामिल हो चुकी है और अब जो भी कमाई करेगी वो इसे सुपरहिट और फिर उम्मीद है कि ब्लॉकबस्टर वाली राह में ले जा सकती है.
- छावा ने बजट का 6 गुना निकाला है और इसके लिए फिल्म 50 दिनों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही. रेड 2 अभी तक बजट का 3 गुना निकाल चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 4 गुना और 5 गुना कमाई भी कर सकती है.
रेड 2 के बारे में
राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजय देवगन लीड में हैं. अमित स्याल और सौरभ शुक्ला जैसे धुरंधर कमाल की एक्टिंग से सुर्खियां बटोर चुके हैं. रितेश देशमुख फिल्म में नेगेटिव शेड में तो वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में दिखी हैं.
Read More at www.abplive.com