India Pakistan world war situation after operation sindoor airstrike astrologer prediction

India Pakistan War: 6-7 मई 2025 की दरमियानी रात में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राईक द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के 9 अड्डों पर हमला कर पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की मृत्यु का बदला लिया. इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) नाम दिया गया. लेकिन इसके बाद क्या पहलगाम आंतकी हमले के प्रति प्रतिशोध की ज्वाला कम हो जाएगी या बात युद्ध तक पहुंचेगी. क्या कहती है ग्रह-गोचर की स्थिति.

गोचर में शुक्र शनि और राहु की स्थिति पाकिस्तान को भारी अपमान और धन हानि की स्थिति को दर्शा रहा है. पाकिस्तान की कमाई के साधनों पर रोक लंबे समय तक लगी रहेगी, जितना आयात-निर्यात चल रहा है, वो सब भी बिगड़ने वाला है.

मई 2025 तक पाकिस्तान भले ही भारत पर हमला करे. लेकिन ये हमले पाकिस्तान के लिए अपने पैर कुल्हाड़ी मारने जैसा साबित होगा. पाकिस्तान के मंसूबो को भारत से करारा जवाब ही मिलेगा. 

क्या बड़े स्तर पर युद्ध की परिस्थिति बनेगी?

गोचरीय स्थिति कहती है कि पाकिस्तान द्वारा युद्ध का ऐलान किया जाना मुश्किल है. लेकिन अपनी पुरानी आदत से मजबूर पाकिस्तान भारत पर छोटे-छोटे आतंकी गुटों वाले हमले करवाने से पीछे नहीं हटेगा. इन हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी और भारत स्वयं युद्ध का ऐलान नहीं करेगा बल्कि अपनी शांतिपूर्वक नीति को आगे रखते हुए आतंकियों के हमलों को नाकाम करने में कामयाब होगा.

पाकिस्तान खुलकर युद्ध का ऐलान कर नहीं पाएगा. अगर पाकिस्तान ने ये गलती कर दी तो जून 2025 तक पाकिस्तान की सारी समस्या का निपटारा ही भारत सेना द्वारा कर दिया जाएगा.

क्या परमाणु हमला होगा?

गोचर में पाकिस्तान द्वारा और भारत द्वारा किसी प्रकार के परमाणु हमले के संकेत नहीं मिलते और ना ही तृतीया विश्वयुद्ध जैसे संकेत मिलते हैं. पाकिस्तान जून 2025 तक ना तो अपनी लाज बचा पाएगा और ना ही भारत को कोई बड़ा नुक्सान कर पाएगा और ना ही युद्ध ऐलान कर पाएगा. बस पाकिस्तान बिन पानी के मछली जैसा 2 महीने तक छटपटाता रहेगा.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशान सिंदूर: भारतीय संस्कृति में है सिंदूर का महत्व, मिटाने वालों का मिट जाता है नामों निशान
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

Read More at www.abplive.com