Aamir Khan secret wedding with Reena Dutta Qayamat Se Qayamat Tak actor Shehzad Khan reveals how much he spent

Aamir Khan Secret Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से डेब्यू किया था. इस फिल्म को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता के साथ सीक्रेटली शाद कर ली थी. 

आमिर खान के को-एक्टर शहजाद खान ने बताया कि आमिर खान ने अपनी शादी पर कितना खर्चा किया था. 

आमिर खान ने शादी में किया इतना खर्चा

शहजाद खान ने कहा, ‘उन्होंने 50 रुपये में कोर्ट मैरिज की थी. मैं उनकी शादी में गवाह बनने वाला था. लेकिन हमेशा की तरह मैं लेट था और वो लोग शादी के बाद अपने घर चले गए थे.’

आमिर खान ने की थी सीक्रेटली वेडिंग

आगे उन्होंने कहा, ‘रीना सेट पर सिर्फ कयामत से कयामत तक सॉन्ग पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा के लिए आई थीं. सभी को सिर्फ इतना पता था कि वो दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. किसी को नहीं पता था कि उन्होंने शादी कर ली थी.’

आमिर खान ने की दो शादी

बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी कर ली थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान हुए. लेकिन ये शादी चली नहीं. 16 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया था. हालांकि, अब दोनों के बीच बातचीत होती है.

रीना से अलग होने के बाद आमिर ने किरण से 2005 में शादी कर ली थी. किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था. किरण और आमिर के एक बेटा है. बेटे का नाम उन्होंने आजाद रखा है. किरण से अलग होने के बाद आमिर अब गौरी स्पैट के साथ रिलेशनशिप में हैं.

आमिर ने गौरी संग रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. वो अक्सर गौरी के साथ नजर आते हैं. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंची पुलिस, इस एक्टर पर लगा गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने का आरोप?

Read More at www.abplive.com