BJP Union Minister Giriraj Singh Statement on Operation Sindoor and Armed Force Begusarai Bihar

Operation Sindoor: देश भर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा हो रही है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद आतंकवाद के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से देश की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की वाहवाही हो रही है. गुरुवार (08 मई, 2025) को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बड़ी बात कह दी.

‘ये घटना घटना नहीं… ऑपरेशन सिंदूर है’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की सेना के शौर्य पर भरोसा है, गर्व है, जिनके बल-बूते पर हम निश्चिंत होकर सोते हैं. उस सेना के शौर्य पर हमें गर्व है जिन्होंने उस सिंदूर की लाज को रखा है. मुझे देश की सेना के शौर्य पर और देश के नेतृत्व पर, दोनों पर गर्व है. जो कहते हैं वो करते हैं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “ये घटना घटना नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर है, और जो देश के भारतवासी हैं उनका सीना गर्व से फुल जाता है.”

हालांकि एक सवाल पर जवाब देने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बचते भी दिखे. पत्रकारों ने गिरिराज सिंह से पूछा कि आम लोगों का कहना है कि अगर आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को खत्म करना पड़े तो? इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने सीधे जवाब नहीं दिया. वह इस पर कुछ कहते इससे बचते हुए एक लाइन में कह दिया कि, “हमारी सेना के शौर्य पर मुझे पूरा गर्व है.” हालांकि सवाल और बयान दोनों एक-दूसरे से कोसों दूर हैं.

इससे पहले बीते बीते बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “जय हिंद की सेना. सेना से कभी सबूत मत मांगना… देशद्रोही कहलाओगे.” उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बिना किसी का नाम लिए सबूत मांगने वालों पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें- पहलगाम में मारे गए थे IB अधिकारी मनीष रंजन, अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोला परिवार?

Read More at www.abplive.com