US Federal Reserve: टैरिफ वार के बीच फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखने का फैसला किया है. ब्याज दर को 4.25%-4.5% के बीच स्थिर रखा गया है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि टैरिफ को लेकर अनिश्चितता है और महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है.महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. ऐसे में इंटरेस्ट रेट को स्टेबल रखा गया है.
पॉवेल ने कहा कि फेड के सामने टैरिफ और अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता की डबल चुनौती है. हालात ऐसे हैं कि कोई भी फैसला सोच-समझ कर उठाना होगा. जब तक टैरिफ को लेकर बड़ी इकोनॉमी के साथ डील नहीं हो जाती है, इकोनॉमी का आउटलुक साफ नहीं होगा. प्रेसिडेंट ट्रंप ने उम्मीद से कहीं ज्यादा टैरिफ लगा दिया है.
US FED ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के रखीं स्थिर…
कहा- बेरोजगारी और महंगाई का खतरा बढ़ा…
पॉवेल ने टैरिफ का असर कम करने के लिए ब्याज दरें पहले घटाने की संभावना से किया इनकार…#USFED #JeremePowell #Tariff @Neha_1007 @uppal_priyankaa pic.twitter.com/Oqs1RDrEFc
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2025
इंटरेस्ट रेट घटाने को लेकर ट्रंप के दबाव पर पॉवेल ने कहा कि उनके दबाव से फेडरल रिजर्व पर किसी तरह का असर नहीं होगा. फेड का फैसला पूरी तरह डेटा आधारित होता है. जब तक डेटा का सपोर्ट नहीं होगा तब तक रेट कट नहीं किया जा सकता है. टैरिफ के मौजूदा स्तर पर बने रहने से फेड को कम से कम अगले साल तक अपने लक्ष्य हासिल करने में देरी हो सकती है.
Read More at www.zeebiz.com