csk captain ms dhoni creates history most not outs in ipl history 100 times

IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. धोनी की 18 गेंदों में 17 रनों की नाबाद पारी ऐतिहासिक रही, उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया. वह ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी भी बने.

180 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब हुई थी. आधी टीम 60 रनों पर पवेलियन लौट गई थी, तब लगा था कि एक बार फिर टीम बुरी तरह हारने वाली है. डेवाल्ड ब्रेविस ने तब ताबड़तोड़ पारी खेलकर सीएसके के लिए जीत की उम्मीद जगाई, उन्होंने 25 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 52 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और एमएस धोनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. 

शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए, वह 19वें ओवर में आउट हो गए थे. हालांकि वह सीएसके को जीत के करीब लेकर आ गए थे. अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए थे, धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने स्ट्राइक अंशुल कम्बोज को दी, जिन्होंने विजयी चौका लगाया.

एमएस धोनी ने रचा इतिहास

धोनी ने नाबाद पारी खेलकर आईपीएल में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये 100वीं बार था जब धोनी नॉट आउट होकर मैदान से बाहर लौटे.

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

सीएसके को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बना चुके धोनी ने दूसरी बार चेन्नई की कप्तानी वापस अपने हाथों में सौंपी, दरअसल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के बाद बाहर हो गए थे. उन्होंने आईपीएल में अभी तक खेले 274 मैचों की 241 पारियों में 5423 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रनों का है. टूर्नामेंट में उन्होंने 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

इस सीजन (IPL 2025) की बात करें तो धोनी ने 12 मैचों में 180 रन बनाए हैं. सीएसके के अब इस सीजन 2 मैच और बचे हुए हैं. चेन्नई का अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ और अंतिम मैच गुजरात टाइटंस के साथ 18 मई को है. सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी.

Read More at www.abplive.com