Shubh Yog 8 May 2025 Today these 3 zodiac signs will get benefit of Budhaditya Yoga

Shubh Yog 8 May 2025:  आज 8 मई का दिन बेहद खास है. आज मेष राशि में इस खास बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. कुंडली में बुधादित्य योग का निर्माण तब होता है जब  कुंडली के किसी भी भाव में सूर्य और बुध एक साथ विराजमान होते हैं. इस शुभ योग के बनने से धन, सुख, और सफलता प्राप्त होती है.

पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार चन्द्रमा 07 मई की रात 08 मई की सुबह 12:58 के बाद कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. साथ ही आज मोहिनी एकादशी है. आज के दिन गुरु और चंद्रमा के बीच नवम पंचम योग बनेगा जबकि सूर्य और बुध बुधादित्य योग भी बनाएंगे. आज इन राशियों को लाभ हो सकता है.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को गुरुवार को बनने वाले बुधादित्य योग से सफलता मिलेगी. आपके दिमाग में नए आइडिया आएंगे और आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाएंगे. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. निवेश से लाभ की संभावना.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए यह योग शानदार रहेगा और सफलता दिलाएगा. अगर आप आज कोई डील करने जा रहे हैं तो आपको लाभ हो सकता है. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. लव रिलेशन में पार्टनर का सपोर्ट आपको मिलेगा.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत भाग्यशाली रहेगा. आपके लंबे समय से अटके काम पूर्ण होंगे. फैमली में चल रहे विवाद आज समाप्त हो सकते हैं और सुलझ सकते हैं. लव पार्टनर के साथ आपके रिलेशन मजबूत होंगे.

Bada Mangal 2025: क्या होता है बड़ा मंगल ? इसका महत्व जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com