
एमएस धोनी
आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें वह 12 मैच खेलने के बाद सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो सकी। सीएसके को अपनी तीसरी जीत 7 मई को केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में जब उन्होंने 180 रनों का पीछा 19.4 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर किया। इस मैच में धोनी अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 18 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद एमएस धोनी का बड़ा बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर बोला।
अभी मैंने इसको लेकर कुछ भी तय नहीं किया है
एमएस धोनी जो इस साल 7 जुलाई को 44 साल के हो जाएंगे उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद कहा कि मैं सिर्फ 2 महीने पूरे साल में सिर्फ आईपीएल में ही खेलता हूं। इस सीजन के खत्म होने के बाद मैं अगले 6 से 8 महीने ये देखूंगा कि क्या मेरा शरीर उतनी मेहनत करने के लिए तैयार है या नहीं जिससे मैं ये सारा दबाव उठा सकूं। इसीलिए अभी मैंने इसको लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। हालांकि मैं जहां भी खेलता हूं वहां पर लोगों के प्यार का एहसास मैं कर सकता हूं। बता दें कि कोलकाता के खिलाफ धोनी काफी लंबे समय के बाद फिनिशर की भूमिका को निभाने में कामयाब हो सके, जिसमें वह टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।
युवा प्लेयर्स पर भी आया धोनी का बयान
सीएसके की टीम में इस सीजन कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी रहे जो अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हो सके, जिसको लेकर भी धोनी ने कहा कि हम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में हम कुछ प्लेयर्स को मौका देकर ये देखना चाहते हैं कि वह अलग-अलग हालात में किस तरह से खेलते हैं। आप तकनीकी तौर पर कितने मजबूत हैं इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप को गेम की कितनी समझ है ये अधिक जरूरी है। ऐसे ही एक गेंदबाज के लिए भी कि वह अपनी बॉलिंग में क्या फील्डिंग सेट करता है और किस तरह से बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 के बीच मचा हड़कंप, मिला बम की धमकी से भरा मेल; लिया गया एक्शन
अजिंक्य रहाणे ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में धोनी और रोहित भी रह गए उनसे पीछे
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in