रोजाना 4 करोड़ की कमाई, फिर भी छोड़ा लाइवस्ट्रीमिंग, 15 मिलियन फॉलोअर्स वाले Influencer ने आखिर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

<p style="text-align: justify;">चीन के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कपल सन काईहोंग और गुओ बिन, जिन्हें @Caihongfufu नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वे अब लाइवस्ट्रीमिंग से ब्रेक ले रहे हैं. यह फैसला उन्होंने तब लिया जब वे हर दिन करोड़ों की कमाई कर रहे थे और सोशल मीडिया पर उनके 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5 साल की मेहनत और 1000 से ज्यादा लाइव सेशंस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस कपल ने पिछले 5 सालों में 1000 से ज्यादा बार लाइव आकर अपने फैंस को अपने साथ जोड़ा है. वे रोजाना 8 घंटे तक लाइव रहते थे और साथ ही चार बच्चों की परवरिश और अपना ऑनलाइन बिजनेस भी संभालते थे.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन अब उन्होंने थकावट, गले की दिक्कतें और परिवार को समय न दे पाने जैसी वजहों से ब्रेक लेने का फैसला किया है. सन ने बताया कि वह चारों बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी बिना रुके काम करती रहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्यार की कहानी से शुरू हुआ सफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सन और गुओ पहले इंश्योरेंस सेल्स का काम करते थे और एक छोटे से 8 वर्ग मीटर के कमरे में रहते थे. 2020 में उन्होंने अपने प्यार की कहानी पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया. सिर्फ एक साल में उन्हें 30 लाख फॉलोअर्स मिल गए.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद उन्होंने लाइवस्ट्रीमिंग के जरिए प्रोडक्ट्स बेचना शुरू किया और चीन के टॉप ऑनलाइन सेलर्स में शुमार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोजाना 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2022 तक, उन्होंने एक दिन में 230 मिलियन युआन (करीब 267 करोड़ रुपये) तक की बिक्री की. आम दिनों में भी वे 4 मिलियन युआन (करीब 4.6 करोड़ रुपये) रोज कमा लेते थे. उनकी कमाई ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया. वे अब एक 260 वर्ग मीटर के आलीशान घर में रहते हैं और अपने माता-पिता व परिवार को भी बिजनेस में शामिल कर चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कामयाबी की भी होती है कीमत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सन ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह सफर आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘हम गरीब तबके से थे. जो हमने पाया है, उससे संतुष्ट होना चाहिए था, लेकिन लगातार काम करते-करते मैंने खुद को और अपने परिवार को खो दिया.'</p>
<p style="text-align: justify;">गले की बीमारी, बच्चों को समय न देना और मानसिक थकान ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अब रुकना जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फॉलोअर्स ने फैसले का किया समर्थन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब सन ने अपनी टीम को लाइव सेशंस बंद करने के लिए कहा, तो फैंस ने उनका पूरा साथ दिया. सोशल मीडिया पर लोग बोले, ‘आपने काफी कमा लिया, अब आराम कीजिए, सेहत सबसे पहले’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आगे क्या करेंगे @Caihongfufu?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सन ने साफ किया है कि यह एक ‘ब्रेक’ है, हमेशा के लिए अलविदा नहीं है. वे भविष्य में दोबारा लौट सकते हैं लेकिन इस बार संतुलन के साथ. कम समय की लाइवस्ट्रीमिंग, टीमवर्क या फिर कंटेंट क्रिएशन और ब्रांड मैनेजमेंट का नया तरीका अपनाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">उनकी कहानी इस बात की मिसाल है कि डिजिटल दुनिया में सफलता तो मिल सकती है, लेकिन मानसिक और शारीरिक सेहत की कीमत पर नहीं.</p>

Read More at www.abplive.com