These are the top 5 YouTube channels in the world know who is number 1

Top 5 Youtubers: 2005 में लॉन्च होने के बाद से YouTube दुनियाभर में मनोरंजन, शिक्षा और जानकारी का सबसे पसंदीदा माध्यम बन चुका है. चाहे आपको हंसी चाहिए, ताज़ा खबरें या फिर कुछ नया सीखना हो YouTube हर तरह के कंटेंट से भरा पड़ा है. लेकिन कुछ चैनल ऐसे हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं और सब्सक्राइबर्स के मामले में टॉप पर पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप 5 यूट्यूबर्स के बारे में.

ये है नंबर 1

Jimmy Donaldson जिन्हें MrBeast के नाम से भी जाना जाता है फिलहाल YouTube के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए क्रिएटर हैं. ये नंबर 1 स्थान पर है. इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत 20 फरवरी 2012 में की थी. इनके चैनल पर 842 वीडियोज हैं. जानकारी के अनुसार, इनके चैनल पर 391 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. MrBeast अपने हैरान कर देने वाले चैलेंज, लाखों डॉलर के इनाम और शानदार स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 2017 में 100,000 बार गिनती करके चर्चा बटोरी थी और इसके बाद से उनके वीडियो लगातार वायरल होते गए. फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ करीब 1 बिलियन डॉलर है.

T-Series

दूसरे नंबर पर आती है T-Series जो एक भारतीय म्यूज़िक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है. इसके चैनल पर बॉलीवुड गानों, फिल्म ट्रेलरों और म्यूज़िक वीडियो की भरमार है. यह चैनल भारतीय और वैश्विक दर्शकों को हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं के गानों से जोड़ता है. सब्सक्राइबर्स की संख्या में यह चैनल MrBeast के बाद दूसरे स्थान पर है. टी-सीरीज के चैनल पर करीब 2200 वीडियोज मौजूद हैं. वहीं, इस चैनल पर 293 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Cocomelon

Cocomelon बच्चों के लिए सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक है. इनके चैनल पर करीब 1400 वीडियोज मौजूद हैं. इस चैनल की शुरूआत 2006 में हुई थी. इसके एनिमेटेड नर्सरी राइम्स और शैक्षिक गानों ने इसे तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया है. रंग-बिरंगे ग्राफिक्स, आकर्षक धुनें और सरल भाषा बच्चों को बार-बार लौटने पर मजबूर करती है. इसका “Bath Song” वीडियो 5 बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

SET India

Sony Entertainment Television (SET) India एक प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल है, जो अपने टीवी शोज़, रियलिटी कार्यक्रमों और ड्रामा सीरियल्स के कारण बेहद लोकप्रिय है. यह चैनल भारतीय टेलीविजन की दुनिया का एक बड़ा नाम है और 24/7 एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है.

Kids Diana Show

Kids Diana Show में छोटी बच्ची Diana और उसके भाई Roma मस्तीभरे और रचनात्मक वीडियो में दिखाई देते हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए बना यह चैनल कई भाषाओं में उपलब्ध है और पूरी दुनिया में बच्चों की पहली पसंद बन चुका है. एनिमेशन, लाइव एक्टिंग और म्यूजिक का बेहतरीन मिश्रण इसे खास बनाता है.

यह भी पढ़ें:

अब एक क्लिक में आपका फोन बन जाएगा फुल फंक्शनल PC! Android 16 में आने वाला है ये धमाकेदार फीचर

Read More at www.abplive.com