Hina khan ने श्रीनगर के निशात केस पर दिया बड़ा बयान, हत्या हत्या है बलात्कार बलात्कार…

Hina khan reacts to srinagar nishat case: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) जो इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कश्मीर के श्रीनगर के निशात में हुए यौन उत्पीड़न और हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए एक्ट्रेस ने इसपर क्या कहा है.

पढ़ें :- कैंसर से लड़ रही हिना खान ने फैंस के दिलों को फिर किया घायल, व्हाइट शॉर्ट में शेयर की हॉट तस्वीरें

हिना खान (Hina Khan)  ने अपने इंस्टा पोस्ट पर तीन स्टोरीज शेयर कीं, जिसमें उन्होंने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के बीच अंतर, अपराधों के लिए शराब को दोषी ठहराना और भी बहुत सारी चीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पहले पोस्ट में हिना खान ने लिखा है कि ‘क्या कोई इन मूर्खों को यौन उत्पीड़न और रेप के बीच का अंतर सिखा सकता है… बलात्कार बलात्कार है.

हत्या हत्या है.यौन उत्पीड़न का विवरण अलग हो सकता है लेकिन यह बलात्कार से पहले का संकेत है. इसका मतलब केवल यह है कि अपराधी इसे नहीं कर सके ना की उन्होंने इसे नहीं किया. एक बलात्कारी खुद के अलावा बाकी सभी को दोषी ठहराता है. उस अपराधी की तरह व्यवहार न करें.

वहीं अपने दूसरे पोस्ट में हिना खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपने विचार रखे. अभिनेत्री ने लिखा,‘आखिर में मेरे देश के सभी मुस्लिम पुरुषों, महिलाओं, खासकर कश्मीर के लोगों से अनुरोध है. हर समुदाय में पागल ट्रोलर हैं, जो सीमा लांघते हैं और जहर उगलते हैं. कृपया समझें कि दूसरे समुदाय के ज्यादातर लोग वाकई परेशान हैं. लोग आहत हैं, लोग गुस्से में हैं. उनकी पैंट उतारी गई, उनकी आस्था पर सवाल उठाया गया, उनके प्रियजनों के सामने गोलियां चलाई गईं. हम लगभग युद्ध की स्थिति में हैं.तो क्या हम इन ट्रोलर्स को जवाब देना या प्रतिक्रिया देना बंद कर सकते हैं? और दूसरे समुदाय को शोक मनाने दे सकते हैं. क्या हम भगवान के लिए एक साथ रह सकते हैं? आइए पहला कदम उठाएं.’ हिना खान के तीनों पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें :- अवॉर्ड नाइट में ऑल ब्लैक लुक में हिना खान ने लूटी महफ़िल, देखें तस्वीरें

Read More at hindi.pardaphash.com