how much gond katira eat in a day do not make any mistake while eating

Mistakes While Eating Gond Katira: गोंद कतीरा जो आजकल खूब चर्चा में है. यह एक प्राकृतिक पदार्थ है जो खासतौर से गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर शरबत, दूध या मीठी चीजों में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोंद कतीरा कितना खाना चाहिए और कहीं आप इसके सेवन में गलती तो नहीं कर रहे? 

गोंद कतीरा क्या है?

गोंद कतीरा एक पेड़ के तने से निकलने वाला गोंद होता है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और आयुर्वेद में इसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है. यह शरीर को अंदर से ठंडा रखता है, जिससे लू से बचाव होता है. इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, पाचन दुरुस्त करने और कमजोरी दूर करने में मददगार है. 

ये भी पढ़े- बिना टेस्ट के घर पर पता लगाएं कैसा है आपका लिवर, जानिए आसान से टिप्स

गोंद कतीरा को कितनी मात्रा में खाना चाहिए?

अक्सर लोग सोचते हैं कि जितना ज्यादा खाएंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा. लेकिन ये सोच गलत है. गोंद कतीरा की एक तय मात्रा ही सेहत के लिए अच्छी रहती है.एक दिन में करीब 5 से 10 ग्राम गोंद कतीरा खाया जा सकता है. इसे आप रात में भिगोकर सुबह दूध या पानी में मिलाकर ले सकते हैं.

क्या आप कर रहे हैं ये गलतियां?

गोंद कतीरा को हमेशा पानी में भिगोकर ही खाना चाहिए. सूखा गोंद पेट में जाकर फूल सकता है, जिससे पेट में दिक्कत हो सकती है.

कई लोग सोचते हैं कि ज्यादा खाने से जल्दी असर दिखेगा. लेकिन ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.

गोंद कतीरा को गर्मियों में खाना ज्यादा फायदेमंद है. सर्दियों में इसका ज्यादा सेवन करने से सर्दी-खांसी या जुकाम हो सकता है. 

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गर्भवती महिलाएं, बहुत छोटे बच्चे या जिनका पाचन कमजोर है, उन्हें गोंद कतीरा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए. अगर आप किसी खास बीमारी से जूझ रहे हैं, तो भी डॉक्टर से पूछना जरूरी है.

गोंद कतीरा वाकई एक चमत्कारी चीज है, लेकिन इसे ज्यादा नहीं खाना चाहिए. हर रोज 5-10 ग्राम की सीमित मात्रा में इसका सेवन करें और ध्यान रखें कि इसे सही तरीके से ही इस्तेमाल करें. सेहत के मामले में लापरवाही न करें क्योंकि छोटी-छोटी गलतियां भी बड़ी समस्या बन सकती हैं. 

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com