Voltas March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में वोल्टास लिमिटेड का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा लगभग 107 प्रतिशत बढ़कर 241.02 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 116.44 करोड़ रुपये था। टाटा ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4202.88 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 में वोल्टास का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 834.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 248.11 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध मुनाफा 841.37 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 252 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15412.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 12481.21 करोड़ रुपये था।
कब मिलेगा डिविडेंड
वोल्टास के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। 71वीं सालाना आम बैठक में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिए जाने के बाद 5वें दिन या उसके बाद इसका पेमेंट किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Coal India Q4 Results: मार्च तिमाही में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन, मुनाफा 12% बढ़ा, ₹5.15 का फाइनल डिविडेंड घोषित
Voltas का शेयर हरे निशान में बंद
7 मई को वोल्टास का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1244.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 41100 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 32 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 30.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वोल्टास के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,946.20 रुपये 20 सितंबर 2024 को क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,135.55 रुपये 1 फरवरी 2025 को देखा गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com