Dont remember lyrics No problem Just hum the tune YouTube and app will tell your favorite song Youtube new feature

कभी ऐसा हुआ है कि आपके जहन में कोई धुन घूम रही हो, लेकिन आप लाख कोशिशों के बाद भी गाने के बोल याद नहीं कर पा रहे हों? गुनगुनाना आता है, पर गाना कौन-सा है याद नहीं आ रहा? अब इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि YouTube खुद बताएगा कि वो कौन-सा गाना है।

जी हां, YouTube ने एक नया कमाल का फीचर पेश किया है, जिससे अब आप सिर्फ गुनगुनाकर या सीटी बजाकर अपना मनपसंद गाना खोज सकते हैं. अब Shazam या किसी और ऐप की जरूरत नहीं, सीधा YouTube पर जाकर गाना पहचानिए और सुनिए.

यह फीचर बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे Google का Hum to Search फीचर. गुनगुनाइए और ऐप बता देगा गाना कौन-सा है.

कैसे करें इस्तेमाल? 

  • YouTube ऐप खोलिए
  • ऊपर दाईं तरफ़ जो सर्च वाला आइकन है, उस पर टैप कीजिए
  • अब सर्च बार के पास एक माइक का आइकन दिखेगा, उस पर टैप करें
  • इसके बाद आप गाना गा सकते हैं, गुनगुना सकते हैं या सीटी बजा सकते हैं
  • YouTube आपकी आवाज़ को पहचानेगा और आपको गानों की एक लिस्ट दिखाएगा
  • अगर मनचाहा गाना मिल गया, तो उस पर क्लिक करें और सुनना शुरू कर दीजिए. नहीं मिला, तो एक बार फिर कोशिश कर सकते हैं.

एक छोटी-सी बात ध्यान में रखें, इस फीचर के लिए YouTube को माइक्रोफोन की परमिशन देनी होगी. अगर आप चाहें, तो सिर्फ ऐप इस्तेमाल करते वक्त ही परमिशन दें और बाद में इसे बंद कर सकते हैं.

सभी को अभी नहीं मिलेगा ये फीचर

अभी ये सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा Android यूजर्स को ही मिली है, खासकर उन लोगों को जो YouTube का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी iPhone यूज़र्स या बाकी Android यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

लेकिन जब ये फीचर सबके लिए आ जाएगा, तो गाना पहचानने का तरीका ही बदल जाएगा. अब ना बोल याद करने की झंझट, ना अलग ऐप खोलने की जरूरत. बस गुनगुनाइए और YouTube से पूछिए ‘भाई, ये गाना कौन-सा है?’

Read More at www.abplive.com