Operation Sidoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार (6-7 मई) की देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर बदला लिया. पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 70-80 आतंकी मारे गए.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में बेगुनाह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश था. 22 अप्रैल के बाद से लगातार पूरे देश ने एकजुट होकर एक आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की.
‘पाकिस्तान की तरफ से बार-बार यहां हमले होते रहे हैं’
उन्होंने आगे कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार यहां हमले होते रहे हैं. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और अन्य इलाकों में आतंकियों के कैंप थे और उन कैंपों में आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसको कौन बर्दाश्त कर सकता है, इसे तो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.
सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा कि पूरे देश ने एकजुट होकर पीएम मोदी से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और इसके बाद आज हिंदुस्तानी फौज ने दुश्मन के घर में घुसकर दहशतगर्दों के ठिकानों को तबाह कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश ने चैन की सांस ली है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर किए मिसाइल हमले
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें:
Operation Sindoor के बाद राष्ट्रपति मुर्मू से मिले PM Modi, ऑपरेशन के बारे में दी पूरी जानकारी
Read More at www.abplive.com