Operation Sindoor: 7 मई 2025 की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज हो गई. पहलगाम में खून की होली खेलने के बाद आतंकियों के आकाओं ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत की सेना इसका इस जवाब देगी, लेकिन क्या ये अंत है या पाकिस्तान के साथ जंग के ऐलान का संकेत?
पीएम मोदी, भारत और पाकिस्तान की कुंडली में इसका उत्तर छिपा है. पीएम मोदी की कुंडली जो कि वृश्चिक लग्न की है. लग्न के स्वामी मंगल की राशि में 7 मई 2025 को रात 3 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करते हैं, इससे कुछ ही घंटे पहले भारत की सेना पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों के आकाओं की पनाहगाह पर हमला बोलकर लौट भी आती है. बुध की चाल पाकिस्तान के लिए बहुत भारी पड़ गई. लेकिन पाकिस्तान की टेंशन यहीं कम नहीं होती है.
ग्रहों की चाल से जो संकेत मिल रहे हैं, वे चौंका रहे हैं. पाकिस्तान की कुंडली को विश्लेषण करें तो साफ दिखाई देता है कि फिलहाल उसके दिन और दशाएं ठीक नहीं चल रही है.
पाकिस्तान की कुंडली मेष लग्न की है, जिसका स्वामी मंगल वर्तमान समय में नीच का होकर कर्क राशि में विराजमान है. मंगल नीच राशि में हो तो युद्ध में पराजित होना पड़ता है. ज्योतिष में मंगल को युद्ध का कारक माना गया है.
पाकिस्तान की कुंडली में सबसे खराब दशा चल रही है. पाकिस्तान की कुंडली शुक्र की दशा चल रही है. शुक्र पाकिस्तान की कुंडली में मारकेश है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मारकेश की दशा चल रही हो तो व्यक्ति को मृत्युतुल्य कष्ट मिलता है, पाकिस्तान का यही समय आरंभ हो चुका है.
भारत की कुंडली शनि प्रधान
भारत की वृषभ लग्न की कुंडली शनि प्रधान है. शनि देव लोकतंत्र के कारक भी हैं. भारत की कुंडली में शनि तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, कुंडली का तीसरा भाव पराक्रम, साहस, भाई-बहनों और यात्रा से जुड़ा होता है.
यह व्यक्ति के शुरुआती जीवन, पड़ोसी देश और भाई-बहनों से भी संबंधित है. यह भाव व्यक्ति की संचार क्षमता, मानसिक स्थिति और रुचियों को भी दर्शाता है. भारत की कुंडली में इस भाव पांच ग्रह सूर्य, शनि, शुक्र, बुध, चंद्रमा विराजमान है वैदिक ज्योतिष शास्त्र में इसे एक महान प्रवज्र राजयोग कहते हैं.
पीएम मोदी की कुंडली में शनि बलवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में लग्न में चंद्र मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु, दशम भाव में शुक्र शनि, तथा एकादश भाव में सूर्य, बुध, केतु ग्रह गोचर कर रहे हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर को हुआ है, इसलिए इनका मूलांक 1+7= 8 बनता है. जो शनि का अंक है.
शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. इसे कलियुग का दंडाधिकर भी कहते हैं. पहलगाम की घटना के बाद से ही पीएम मोदी ने तय कर लिया था कि वे दोषियों को सजा देकर रहेंगे.
आरंभ है प्रचंड…
7 मई को आपरेशन सिंदूर उसी का नतीजा है. लेकिन ये हमला अभी अंतिम नहीं है. क्योंकि हमले के समय की कुंडली भी शनि प्रधान है. मकर लग्न की कुंडली बनती है.विशेष बात ये है कि हमले के समय चतुर्ग्रही योग बना हुआ था. बुध, शुक्र, शनि और राहु एक साथ विराजमान थे.
यानि ग्रहों की स्थिति साफ इशारा कर रहे हैं भारत यही रुकने वाला नहीं है, आने वाले दिनों में पाकिस्तान को अलग-अलग मोर्चों पर भारत उसे कड़ी पटखनी देगा. बुध आने वाले दिनों में पाकिस्तान के संचार व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है, उसका बैंकिंग सिस्टम चरमरा सकता है.
मारकेश शुक्र के कारण उसके बड़े नेता, बड़े उद्योगपति, सिलिब्रिटी आदि देश छोड़ कर जा सकते है. राहु जो कि गुप्त ऑपरेशन और उसके शत्रुओं को एक्टिव कर सकता है. कह सकते हैं कि पाकिस्तान को गर्त में ले जाने से अब कोई नहीं रोक सकता है. शनि उसके कर्मों का फल देकर ही रहेंगे.
Read More at www.abplive.com