CBI निदेशक बने रहेंगे प्रवीण सूद, मिला एक साल का एक्सटेंशन, जानें वजह

सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है। अब वे अगले एक साल तक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया बने रहेंगे। इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से आदेश भी जारी हो गए हैं। इसके अनुसार सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद अगले एक साल तक इस पद पर बने रहेंगे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नए डायरेक्टर को चुनने वाली कमेटी किसी एक के नाम पर सहमत नहीं हो पाई। इस कमेटी में पीएम मोदी, सीजेआई संजीव खन्ना और लोकसभा के एलओपी राहुल गांधी शामिल हैं। इनकी मीटिंग कल यानी मंगलवार शाम को पीएमओ में हुई थी।

Praveen Sood Extention Letter

कमेटी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई ऐसे में सूद को एक्सटेंशन मिलना तय था। वहीं हुआ भी आज कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी डीओपीटी ही नोडल मंत्रालय है। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि मीटिंग में क्या हुआ? सरकारी सूत्रों की मानें तो कमेटी किसी नाम को लेकर नतीजे पर नहीं पहुंच पाई ऐसे में नियुक्ति को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है।

—विज्ञापन—

Current Version

May 07, 2025 16:40

Edited By

Rakesh Choudhary

Read More at hindi.news24online.com