Fawad Khan Reaction: भारत ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. एयरफोर्स ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. जिसके बाद से भारत में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ हो रही है. वहीं पाकिस्तानी एक्टर इसकी निंदा कर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान जैसे कई कलाकारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट किया है. फवाद खान ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. फवाद का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
फवाद खान ने बताया शर्मनाक अटैक
फवाद खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवार वालों को ताकत दे. मेरी सभी से बस यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं. ये आम लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है. काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.’
बता दें फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आतीं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. फिल्म के गाने भी रिलीज हो गए थे. इसमें फवाद और वाणी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
फवाद ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड में खूबसूरत फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद वो कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे. फवाद की इंडिया में फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद Neha Singh Rathore ने किया रिएक्ट, नेटिजन्स बोले- ‘ये FIR का असर है’
Read More at www.abplive.com