Paytm Share Price: ऑनलाइन फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार तेजी दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझाव पर शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 7.18 फीसदी की बढ़त के साथ 873.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.48 फीसदी उछलकर 892.60 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2025 को यह 310.00 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और 17 दिसंबर 2-24 को एक साल के हाई 1063.00 रुपये पर पहुंचा था।
Paytm के कारोबारी नतीजे की खास बातें
पेटीएम ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे 6 मई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया था। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का घाटा ₹550.5 करोड़ से घटकर ₹544.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू भी 15.7% फिसलकर ₹1,911.5 करोड़ पर आ गया। अदर इनकम ₹131.7 करोड़ से उछलकर ₹223.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर ₹522 करोड़ पर पहुंच गया।
अब आगे क्या है रुझान?
पेटीएम को कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से नौ ने पेटीएम को खरीदारी, छह ने होल्ड और चार ने सेल रेटिंग दी है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम की खरीदारी रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹950 से ₹1,100 कर दिया है। जेफरीज का कहना है कि मैनेजमेंट ने कैश बर्न में काफी गिरावट की है और वित्त वर्ष 2026 में ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने का लक्ष्य तय किया है। बर्न्स्टीन ने भी पेटीएम को ₹1100 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका कहना है कि ESOP खर्चों में तेजी से असाधारण रूप से एकमुश्त बदलाव का मतलब है कि इस वित्त वर्ष FY26 में मुनाफे का रास्ता तैयार है। पेटीएम के लिए सबसे अधिक ₹1,200 का टारगेट प्राइस दोलत कैपिटल मार्केट्स ने फिक्स किया है।
Paytm Q4 results: मार्च तिमाही में पेटीएम को 540 करोड़ रुपये लॉस, रेवेन्यू 16% गिरा
Defence Stocks Rocketed: Operation Sindoor पर सवार डिफेंस स्टॉक्स, ताबड़तोड़ खरीदारी ने भरी ऊंची उड़ान
Q4 के धमाकेदार नतीजे पर केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com