
चर्चा में ऐश्वर्या, जया बच्चन और प्रीति जिंटा का थ्रोबैक वीडियो।
अमिताभ बच्चन से लेकर आराध्या बच्चन तक बच्चन परिवार का हर छोटा-बड़ा सदस्य सुर्खियों में छाया रहता है। पिछले दिनों ऐश्वर्या राय की बच्चन परिवार के साथ कथित तनातनी के चर्चे रहे। पब्लिक इवेंट्स में ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से यहां तक कि अपने पति अभिषेक बच्चन से भी अलग-थलग नजर आईं। कई मौकों पर ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि, हाल ही के कुछ मौकों पर अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ देखा गया, जिसके बाद कपल के फैंस ने राहत की सांस ली। इस बीच ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा और उनकी सास और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी नजर आ रही हैं। इस पुराने वीडियो में यूजर प्रीति जिंटा और जया बच्चन को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
चर्चा में ऐश्वर्या राय का थ्रोबैक वीडियो
इस वीडियो को ऐश्वर्या राय के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या फिल्म देवदास में अपने पारो वाले गेटअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत साड़ी पहन रखी है और उनके साथ स्टेज पर जया बच्चन और प्रीति जिंटा भी नजरआ रही हैं। ऐश्वर्या अपनी विनिंग स्पीच दे रही होती हैं। इसी दौरान जया बच्चन और प्रीति जिंटा उनके बगल में खड़े होने के बाद भी आपस में बात करने लगती हैं और कुछ अजीब रिएक्शन देती हैं। इसके बाद दोनों हंसने लगती हैं। इस पर ऐश्वर्या का ध्यान भटक जाता है और वह भी जया बच्चन और प्रीति जिंटा की ओर देखने लगती हैं।
प्रीति जिंटा-जया बच्चन पर गुस्साए यूजर
वीडियो मानिकचंद फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का है। जिसे देखने के बाद इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो तब का है जब ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू नहीं बनी थीं। इस वीडियो को देखने के बाद ऐश्वर्या राय के फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई तो जया बच्चन और प्रीति जिंटा को बेसिक मैनर्स के पाठ पढ़ाते भी दिखे। वीडियो देखने के बाद फिल्मी फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और जया बच्चन-प्रीति जिंटा को उनकी चिट चैट को लेकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय से बहुत जलती हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘हर कोई उनसे जलता है, क्योंकि वो क्वीन हैं।’
वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने अभिषेक संग शेयर की थी तस्वीर
बता दें, कई महीनों से बच्चन परिवार में तनाव की चर्चा है। ऐश्वर्या राय को भी कई महीनों से बच्चन परिवार के साथ नहीं देखा गया, जिसके चलते ये चर्चाएं अभी भी नहीं थमी हैं। हालांकि, इससे पहले तक ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें भी जोरों पर थीं, लेकिन हाल ही में दोनों को साथ में कई इवेंट्स अटेंड करते देखा गया, जिसके बाद इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया। यही नहीं, हाल ही में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर भी ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in