‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी से झूमे सचिन तेंदुलकर, बड़ा बयान देकर पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी

Sachin Tendulkar: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। इसके तहत भारतीय वायुसेना ने अंकवादियों 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह ऑपरेशन मंगलवार देर रात को चलाया गया। भारतीय सेना ने तड़के 1:30 बजे यह जानकारी दी। सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई की हर भारतीय तारीफ कर रहा है। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी राय दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Sachin Tendulkar ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की

Sachin Tendulkar-birthday

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए एकता और निडरता की बात की है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि दुनिया में इसकी कोई जगह नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- एकता में निडर। ताकत में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद #ऑपरेशन सिंदूर

पोस्ट यहाँ देखें

Sachin Tendulkar के अलावा अन्य क्रिकेटरों ने भी की तारीफ

सचिन तेंदुलकर के अलावा टीम इंडिया के अन्य क्रिकेट दिग्गजों ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया के के के कोच और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना की तारीफ की है। वरुण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर इसकी तारीफ की है।

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 से ज्यादा निर्दोष पर्यटकों को मार डाला था। इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म के अनुयायियों की हत्या की थी। इसके बाद देश में गुस्से का माहौल था।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए

लेकिन भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के पीओके और पाकिस्तान के पंजाब में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस दौरान पता चला है कि ऑपरेशन के तहत मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर ने एक पत्र जारी करते हुए यह बात बताई है।

जानकारी के लिए बता दें कि मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी है। मसूद को भारत के लिए सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता है। अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देता रहा है और अपने संगठन का विस्तार करने के लिए नए मदरसे खोलने की योजना बनाता रहा है।

ये भी पढिए : IPL 2025: बीच सीजन इस टीम के खिलाड़ियों ने शुरू किया धोखा देना, अब टॉप-2 तो छोड़िए प्लेऑफ़ के भी पड़ गए लाले

Read More at hindi.cricketaddictor.com