आतंकी मसूद अजहर की मस्जिद पर जब गिरीं भारत की 4 मिसाइलें, कैसे मची तबाही, खुद पाकिस्तानी ने कर दिया खुलासा

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पाकिस्तान के कब्जे में वाले कश्मीर में हमला किया है. ये अटैक 6-7 मई की रात को आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. इस बीच एक वीडियो सामने आई है, जिसमे एक शख्स ने कहा कि बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर चार मिसाइल गिरी है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. आगे शख्स ने कहा कि हमारी सेना क्या कर रही थी. उन्हें इस बात की खबर क्यों नहीं थी कि हमला होने वाला है. मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से नामित आतंकवादी है.

भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सटीक और योजनाबद्ध वायुसेना की कार्रवाई ने आतंक के सबसे बड़े नामों में शुमार मसूद अजहर को झकझोर दिया है. बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर जब भारतीय बमबारी हुई, तो मसूद अजहर की बहन, भांजे-भतीजे, और परिवार के कुल 14 लोग मारे गए.

मसूद अजहर का छलका दर्द
बीबीसी उर्दू और अन्य सूत्रों ने बताया कि मसूद अजहर ने एक बयान में कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता. भारतीय सेना ने 4 हमले पाकिस्तान के पंजाब में और 5 हमले POK में किए. जिनमें जैश के सुभान अल्लाह परिसर को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, जो बहावलपुर में मसूद अजहर की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था. भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें मुरीदके भी शामिल है, जहां 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब और डेविड हेडली की ट्रेनिंग हुई थी.

Read More at www.abplive.com