Pahalgam terror attack victim family thanks PM narendra modi and Army for taking revenge ANNA

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल कानपुर के बिजनेसमैन शुभम द्विवेदी के परिजनों ने उनकी मौत का ‘बदला’ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को बुधवार को धन्यवाद दिया. उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई है.

मोदी के प्रति विश्वास की भावना पैदा की- संजय

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख टूरिस्ट स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर टूरिस्ट थे जिनमें कानुपर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले ने देश की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास की भावना पैदा की है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम टीवी पर समाचार देख रहे हैं और हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं.’’ द्विवेदी ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को इस सैन्य कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने (प्रधानमंत्री और सेना) पहलगाम आतंकी हमलों के पीड़ितों और देश के लोगों का दर्द सुना है.’’उन्होंने कहा कि जब से यह खबर सुनी है, उनके परिवार को एक सुकून सा महसूस हो रहा है.

आर्मी ने मेरे पति की मौत का बदला ले लिया- शुभम की पत्नी

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है.’’

ऐशान्या ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय सेना के हमले निश्चित रूप से आतंकवादियों को भविष्य में निर्दोष लोगों पर हमले करने से रोकेंगे.

मेरे पति जहां भी होंगे आज उन्हें शांति मिलेगी- ऐशान्या 

उन्होंने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को ‘‘पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने’’ का वादा किया था. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और उन्हें न्याय मिला भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले संकेत दिया था कि पहलगाम में इस हमले को अंजाम देने वालों और उनके समर्थकों को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी.

ऐशान्या ने कहा, ‘‘भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज निकालेगा और उन्हें सजा देगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे पति (शुभम) और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी.’’

ऐशान्या ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने के ऑपरेशन को ‘‘सिंदूर’’ नाम दिये जाने को भी सराहा और कहा कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह को दर्शाता है और इसने ‘‘हमारे बीच विश्वास जगाया है कि वह हमारे साथ खड़े हैं.’’

पीड़ितों को आखिरकार न्याय मिला- मनोज द्विवेदी 

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने भी आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पीड़ितों को आखिरकार न्याय मिला है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें –

‘काश मैं भी मारा जाता’, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 लोगों की मौत पर फूट-फूटकर रोया आतंकी मसूद अजहर

Read More at www.abplive.com