Operation Sindoor: सेना के एक्शन पर भारतीय क्रिकेटर्स भी हुए गदगद, लिखा ‘भारत माता की जय’

Indian Cricket Team
Image Source : GETTY/PTI
भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी अपनी प्रतिक्रिया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमलों में गई निर्दोष लोगों की जान का बदला भारतीय सेना ने 15 दिन के बाद पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक करने के साथ उन्हें तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे। भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ। अब भारतीय सेना के इस साहसी ऑपरेशन पर टीम इंडिया के क्रिकेट प्लेयर्स भी अपनी खुशी को भी जाहिर कर रहे हैं, जिसमें कई के रिएक्शन सामने आए हैं।

सहवाग ने लिखा जय हिंद की सेना

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने अपने खेल के दिनों में पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया है उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि धर्मो रक्षति रक्षितः, जय हिंद की सेना। वहीं सहवाग के अलावा सुरेश रैना ने भी जय हिंद की सेना पोस्ट किया तो वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारत माता की जय लिखा। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने लिखा कि हम सब साथ हैं, जय हिंद की सेना

 

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in