Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा लेकिन लॉर्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली हुई। ऑटो को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल बंद हुआ है लेकिन निफ्टी ऑटो में भी तेजी मामूली ही है। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 155.77 प्वाइंट्स यानी 0.19% की गिरावट के साथ 80641.07 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 81.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24379.60 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
CCL Products । मौजूदा भाव: ₹694.95 (+16.94%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में 18.96% के उछाल के साथ ₹707.00 रुपये पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.02% उछलकर ₹835.85 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 56.19% बढ़कर ₹101.87 करोड़ पर पहुंच गया।
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹17.94 (+1.18%)
जापान की फाइनेंशियल कंपनी सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) एक बार फिर यस बैंक के अधिग्रहण के लिए जोर मार रही है जिसके चलते यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.44% उछलकर ₹19.44 पर पहुंच गए।
Sterlite Tech । मौजूदा भाव: ₹62.77 (+1.47%)
स्टरलाइट टेक और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (C-DOT) ने मल्टी-कोर फाइबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सफलतापूर्वक देश का पहला क्वांटम-सिक्योर्ड नेटवर्क लागू कर दिया है। इसके चलते स्टरलाइट टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.88% उछलकर ₹64.88 पर पहुंच गए।
Sundaram-Clayton । मौजूदा भाव: ₹2069.60 (+1.15%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सुंदरम-क्लेटन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 104.58% उछलकर 31.3 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 2.76% से बढ़कर 5.33% पर पहुंच गए। इस दौरान रेवेन्यू 7.27% उछलकर ₹5.5 अरब पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी ₹47.3 करोड़ के घाटे से ₹143 करोड़ के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में आ गई। इसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 7.69% उछलकर ₹2203.60 पर पहुंच गए।
Polycab India । मौजूदा भाव: ₹5907.65 (+1.88%)
पॉलीकैब इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹35 के डिविडेंड का ऐलान किया जो सात साल में सबसे अधिक पेआउट है। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.81% उछलकर ₹6078.00 पर आ गए।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Bombay Dyeing । मौजूदा भाव: ₹124.55 (-6.21%)
मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे ने आज बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 6.70% टूटकर ₹123.90 पर आ गए थे। मार्च 2025 तिमाही में बॉम्बे डाईंग का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.68% फिसलकर ₹359.02 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 82.71% फिसलकर ₹11.48 करोड़ पर आ गया।
CG Power । मौजूदा भाव: ₹597.20 (-5.97%)
मार्च तिमाही में मार्जिन में गिरावट के चलते सीजी पावर के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.05% टूटकर ₹584.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26% उछलकर ₹2,753 करोड़, नेट प्रॉफिट 16% उछलकर ₹272 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹347 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान मार्जिन 12.95% से गिरकर 12.64% पर आ गया।
Bank of Baroda । मौजूदा भाव: ₹223.65 (-10.27%)
मार्च तिमाही में ब्याज से नेट इनकम में गिरावट के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 14.90% फिसलकर ₹212.10 पर आ गए। मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.2% उछलकर ₹5,048 करोड़ और अदर इनकम 24% उछलकर ₹5210 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 6.6% गिरकर ₹11,019 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस स्लिपेज ₹2915 करोड़ से उछलकर ₹3159 करोड़ और राइट-ऑफ ₹1,167 करोड़ से बढ़कर ₹1,662 करोड़ से पहुंच गया। बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹8.35 के डिविडेंड को मंजूरी दी है जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून है।
Century Enka । मौजूदा भाव: ₹453.75 (-13.56%)
सेंचुरी एंका के कमजोर तिमाही नतीजे पर शेयर आज इंट्रा-डे में 17.13% टूटकर ₹435.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सेंचुरी एंका का रेवेन्यू ₹4.7 अरब से गिरकर ₹4.4 अरब पर आ गया और इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी ₹33.8 करोड़ से फिसलकर ₹8.77 करोड़ पर आ गया तो मार्जिन भी 7.21% से तेजी से टूटकर 1.98% पर आ गया। नेट प्रॉफिट भी इस दौरान ₹20.3 करोड़ से गिरकर ₹6.9 करोड़ पर आ गया। कंपनी मे ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
Vedant Fashions । मौजूदा भाव: ₹730.00 (-7.61%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वेदांत फैशंस का शुद्ध मुनाफा 12.6% गिरकर ₹101 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू लगभग ₹367.4 करोड़ पर फ्लैट रहा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 7.61% फिसलकर ₹730.00 पर आ गया। कंपनी ने प्रति शेयर ₹8 के डिविडेंड का ऐलान किया है।
कॉफी कंपनी CCL Products के निवेशक निहाल
वाडिया ग्रुप को बिग शॉक, Q4 में 83% गिरा मुनाफा तो बॉम्बे डाईंग के शेयर धड़ाम
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com