Dealing Room Check: – सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। दोनों इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसले। कैपिटल गुड्स और मेटल में भी दबाव नजर आया। सिर्फ ऑटो सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिली। विदेशी फार्मा कंपनियों पर ट्रंप की सख्ती से फार्मा में बिकवाली दिखी। फार्मा इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर हो गया। सिप्ला करीब 2 परसेंट गिरकर निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। उधर अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन में भी 2-3 परसेंट की कमजोरी नजर आई। Polycab के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33 परसेंट बढ़ गया। कंपनी की आय में भी 25 परसेंट का उछाल और मार्जिन मे सुधार दिखा। ये शेयर नतीजों के बाद ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछल गया। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई (SBI) और डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज FIIs द्वारा शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 50-75 रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है।
Market Outlook: बाजार गिर कर बंद, निफ्टी 24,400 से नीचे फिसला, जानें बुधवार 7 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने भारती स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज पीएसयू शेयर में सेलिंग देखने को मिली है। इसका OI 7% बढ़ा है और इसमें फ्रेश शॉर्ट बनते देखे गये हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 2-3% की डाउनसाइड दिखने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com