Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने Operation Sindoor के जरिए जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला है.
अब इस पर उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर निवासी संजय द्विवेदी की प्रतिक्रिया आई है. संजय द्विवेदी, उन्हीं शुभम द्विवेदी के पिता है, जिनका निधन पहलगाम आतंकी हमले के दौरान हो गया था.
संजय ने कहा कि आज मेरे बेटे की आत्मा जहां भी होगी, वह खुश होगी. मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि आज सच्चे तौर पर शुभम की आत्मा को शांति मिलेगी. उसने जिस तरह देश के लिए बलिदान दिया था, वह व्यर्थ नहीं गया. मैं सेना को बारंबार सलाम करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अगर भविष्य में भी पाकिस्तान ने कोई गलत हरकत करने की कोशिश की तो हम उस आतंक के आका का विध्वंस और विनाश कर देंगे.
Pok में Operation Sindoor के बाद शुभम द्विवेदी के पिता बोले- रात 2 बजे से ही मैं…
ऑपरेशन पर क्या बोला रक्षा मंत्रालय?
बताया गया कि नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है.रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ‘केंद्रित, नपी-तुली रही है तथा यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘उचित जवाब’ देने का पूरा अधिकार है.
भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कुछ देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया.’
Read More at www.abplive.com