बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने SJVN, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती हेक्साकॉम में कराई ट्रेडिंग – sjvn tata steel jio financial services bharti hexacom stocks before the market closed on decline week investors will be benefited

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज मैक्स हेल्थकेयर, बायोकॉन, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एमएंडएम, यस बैंक, एचयूएल, जिंदल स्टेनलेस और नेस्ले इंडिया में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इंडियन होटल्स, यूनियन बैंक, पीएनबी, हिंदुस्तान कॉपर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि कमिंस, एंजेल वन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कल्याण ज्वेलर्स और एनसीसी लिमिटेड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसजेवीएन, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल सर्विसे और भारत हेक्साकॉम के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः SJVN

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि SJVN के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 90 के स्ट्राइक वाली पुट 4.35 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 5.5 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3.30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Jio Financial Services Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Jio Financial Services के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 240 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 255 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 253 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

Asian Paints का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का चार्ट का चमत्कार शेयरः Tata Steel

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Tata Steel पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 144 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 142 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 152/153 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Bharti Hexacom

Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Bharti Hexacom के स्टॉक में 1690 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com