लखनऊ: प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट मामले (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के छोटे भाई असरफ (Ashraf) की पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) से कॉन्टेक्ट किया है। गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) ने दुबई ( Dubai ) से BOTIM APP के जरिए जैनब से बात की थी।
पढ़ें :- योगी सरकार का गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी पर बड़ा एक्शन, 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया कुर्क
बताया यह भी जा रहा है कि जैनब के संपर्क में आने के बाद गुड्डू ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की फरार बीबी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) से भी बात की। बात कराने के पीछे कौशांबी में मौजूद अतीक के खास गुर्गे का रोल सामने आया है। इस इनपुट के बाद जांच एजेंसियों ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम दो दिनों से कौशांबी-प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। आपको बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal Murder Case) में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) पर पांच लाख रुपये का इनाम है। दो साल पहले माफिया अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या हो गई थी। साल 2023 में 24 फरवरी की शाम को ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीनों की सरेआम हत्या कर दी गई थी। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए तो कुछ मुठभेड़ में मारे गए। लेकिन अभी भी कई आरोपी फरार हैं। जिनमें पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) शामिल हैं।
शाइस्ता परवीन पर है 50 हजार का इनाम
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की पूरी साजिश रचने वाली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर 50 हजार का इनाम है। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनाम घोषित है। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई अखलाक, अधिवक्ता खाल सौलत हनीफ, अधिवक्ता विजय मिश्रा, मुस्लिम छात्रावास में रहने वाले सदाकत, अतीक के गुर्गे नियाज अहमद, मो. सजर, अरशद कटरा उर्फ अरशद खान, कैस अहमद और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
फरारी के दौरान दिल्ली में 7 महीने रुकी थी शाइस्ता परवीन
50 हजार रुपए की इनामी और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के लोकेशन को लेकर कुछ दिनों पहले पुलिस को बड़ी जानकारी मिली थी। गिरफ्तार हुए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भांजे जका ने पुलिस को बताया था कि फरारी के दौरान शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने कई महीने तक दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था। उसने बताया कि पुलिस की टीम जब शाइस्ता को यूपी, बिहार और उत्तराखंड में खोज रही थी तब वो दिल्ली में छिपी थी।
जानकारी के बाद से पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की खोजबीन जारी रखी है। जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका।
क्या है BOTIM APP?
बोटिम एक मैसेजिंग ऐप है जो आपको दुनिया भर के लोगों के साथ मुफ्त में वीडियो और वॉयस कॉल करने और टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और अन्य फाइलें भेजने की सुविधा देता है। यह ऐप 4G, 5G या वाई-फाई कनेक्शन पर काम करता है और इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी है, जो आपकी बातचीत को सुरक्षित बनाता है।
पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी
Read More at hindi.pardaphash.com