बिक रहा है YES बैंक! – japan s smbc has started discussions about buying controlling shares in yes bank which companies want to sell their shares in yes bank watch video to know

मार्केट्स

प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक को लेकर आज 6 मई को एक बड़ी खबर आई। खबर है कि जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल समूह, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने एक बार फिर से यस बैंक में अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। यह खबर आते ही शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। कारोबार के दौरान इसका शेयर एक समय 9 फीसदी तक उछलकर 19.44 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के समय यह उछाल थोड़ी कम हुआ और कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 17.98 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यस बैंक को लेकर यह पूरी डील क्या है, यस बैंक में कौन-कौन सी कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेचनी चाह रही है और इस पूरे मामले पर यस बैंक का क्या कहना है, आइए जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com