bihar Mock drill will be conducted in six districts Patna Purnia patna begusarai kishanganj katihar araria

Bihar Mock Drill: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है. 5 मई को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया जिसके तहत युद्ध की स्थिति होने पर विशेष सायरन बजाने और ब्लैक आउट किए जाने की बात कही गई. इस आदेश के बाद बिहार के भी छह जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी, जिसमें पटना, बेगूसराय, कटिहार, अररिया, किशनगंज, और पूर्णिया शामिल हैं. 

आखिर मॉक ड्रील है क्या?

अब आपको ये जानना है कि आखिर मॉक ड्रील है क्या? तो मॉक ड्रील एक प्रैक्टिस है. विपरित परिस्थितियों से लड़ने की. इसमें आपको बताया जाएगा कि कैसे युद्ध के समय खुद की रक्षा करनी है, अपना बचाव करना है. कैसे किसी सुरक्षित जगह पर जाकर छुपना है. इस दौरान लोगों को कुछ समय के लिए अपने घरों या संस्थानों की सभी लाइटें बंद करनी होगी. 

इस मॉक ड्रिल में यह भी देखा जा सकता है कि लाइटें पूरी तरह बंद होने पर क्या उपाय किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा की प्रतिक्रिया, किसी विशेष स्थान से लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण आदि भी शामिल है. 

इस मॉक ड्रिल में कई तरह के अभ्यास किए जाएंगे. इनमें हवाई हमले की चेतावनी कितनी प्रभावी है, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का अवलोकन करना और आम लोगों और छात्रों को हमलों के दौरान काम करने का प्रशिक्षण देना शामिल है.

निर्देश के अनुसार, मॉक ड्रिल में जिला नियंत्रक, जिले के विभिन्न अधिकारी, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, होमगार्ड, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवक, नेहरू युवा केंद्र संगठन और स्कूल-कॉलेज के छात्रों की भागीदारी होगी. 

10 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट

बता दें कि पटना समेत 5 जिलों में में बुधवार को शाम 7:00 बजे से 7:10 बजे तक 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहेगा. सभी लाइटें बंद करके युद्ध जैसी स्थिति से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में 7 से 7:10 बजे तक बिजली कटी रहेगी. पटना में 80 जगहों पर फायर ब्रिगेड और पुलिस थानों की गाड़ियों से सायरन बजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पटना में नहीं दिख रही सुरक्षा व्यवस्था, पुलिसकर्मी नदारद, मेटल डिटेक्टर बना सौंदर्य की वस्तु, ADG ने दिए थे सख्त आदेश

Read More at www.abplive.com