Shani Dev 7 May Horoscope mesh singh tula makar rashi ka rashifal

Shani Dev, 7 May Horoscope: शनि देव को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि शनि जब बिगड़ते हैं तो कोई भी संभाल नहीं पाता है. शनि कलियुग के दंडाधिकारी है, इसलिए जब इनका चाबुक चलता है तो उसकी चोट लंबे समय तक महसूस होती है, क्योंकि शनि की चाल सबसे धीमी है, एक राशि में जाने में ये लगभग ढाई साल का समय लेते हैं, इसलिए इनका प्रभाव एक राशि पर लंबे समय तक रहता है.

पंचांग अनुसार 7 मई 2025 को शनि मीन राशि में रहेंगे. यह गोचर कुछ राशियों के लिए चेतावनी है क्योंकि शनि गुरु की राशि मीन में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं वे चार राशियां जो इस दिन प्रभावित हो सकती हैं.

1. मेष राशि: मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव से रहेंगे परेशान
कारण: शनि आपकी कुंडली के दशम भाव में प्रवेश करेगा जो कर्म, प्रतिष्ठा और पेशेवर जीवन से जुड़ा होता है. इसके संभावित परिणाम के चलते नौकरी में अपमान या विवाद की स्थिति बन सकती है. पिता या उच्च अधिकारियों से टकराव भी हो सकता है. मानसिक चिंता और नींद की कमी महसूस होगी.

उपाय: शनिवार को काली उड़द और तिल का दान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें और गरीब मजदूरों को छाया दान दें.

2. सिंह राशि: शनि की ढैय्या से रहेंगे परेशान
कारण: शनि (Shani Dev) वैवाहिक जीवन, साझेदारी और सामाजिक संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और ससुराल पक्ष आदि से बनाकर रखें नहीं किसी बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. 7 मई 2025 को वैवाहिक जीवन में कलह और व्यापारिक भागीदारी में नुकसान की स्थिति बनती दिख रही है, वहीं इस दिन आप भावनात्मक रूप से स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे.

उपाय: शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें. “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें और शनिवार को नीले फूल जल में प्रवाहित करें.

3. तुला राशि: अचानक मिल सकता है जोर का झटका
कारण: तुला राशि शनि की प्रिय राशि है, लेकिन 7 मई को कुछ ऐसी स्थिति बन रही है कि जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़े नुकसान का संकेत बन सकती है. धन के मामले में संकट जैसी स्थिति बन सकती है, लेनदेन में परेशानी आ सकती है. इस दिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी आ सकती है, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे कानूनी झंझट में पड़ने की स्थिति बने. वहीं गुप्त शत्रु भी परेशानी दे सकते हैं.

उपाय: शनि देव के मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं. काले कुत्ते को रोटी दें और हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.

4. मकर राशि: शनि देंगे गलत कामों की सजा
कारण: शनि (Shani Dev) आपकी राशि के स्वामी हैं. लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि आप नियम, कानून और अनुशासन को न मानें. यदि 7 मई 2025 को ऐसा करते हैं तो शनि सजा दे सकते हैं. शनि इस दिन मानसिक और शारीरिक थकान जैसी स्थिति बन सकते हैं. वही निर्णय लेने में कठिनाई और परिवार में कलह दे सकते हैं. इतना ही नहीं कार्यों में देरी और बाधा पैदा कर सकते हैं.

उपाय: शनि स्तोत्र का नियमित पाठ करें. शनिवार को पिपल के वृक्ष की पूजा करें और कर्म के प्रति निष्काम भाव अपनाएं.

Read More at www.abplive.com