India-UK के बीच FTA पर बनी सहमति, पीएम मोदी बोले- यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि, कितनी अहम है डील?

भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन (UK) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन किया है। इसके साथ ही दोनों देशों ने डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर भी सहमति जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस डील का औपचारिक ऐलान किया गया। इसे दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने वाला बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्टर कर इस बात की जानकारी दी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अपने मित्र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात करके बहुत खुशी हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के साथ-साथ डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को भी सफलतापूर्वक पूरा किया है। ये ऐतिहासिक समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे। इसके अलावा ये दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, जॉब क्रिएशन और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे। मैं जल्द ही प्रधानमंत्री स्टार्मर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।’

—विज्ञापन—

India-UK के लिए कितनी अहम है ये डील?

यह समझौता उत्पाद और सेवाओं के व्यापार को संतुलित और समान रूप से कवर करता है। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना, वैश्विक बाजार के लिए संयुक्त रूप से उत्पाद और सेवाएं विकसित करना और दोनों देशों की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। इस समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार बाधाओं को कम किया जाएगा और कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे।

भारत-ब्रिटेन के बीच कब शुरू हुई थी बातचीत?

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, जो अब करीब 3.5 साल बाद पूरी हुई है। इस साल 24 फरवरी को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और ब्रिटेन के बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित FTA के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। इससे पहले भारत ने गुड्स और सर्विसेज के एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अपने ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ 13 फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTAs) और 6 प्रेफरेंशियल यानी तरजीही समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों से भारत अपनी डोमेस्टिक इंडस्ट्री की पहुंच ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ाना चाहता है।

Current Version

May 06, 2025 20:23

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com