ABP Network India at 2047 Summit aamir khan on pahalgam attack says we know that people get justice by modi government | India at 2047 Summit: पहलगाम हमले पर बोले आमिर खान, कहा

India at 2047 Summit: बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान ने 6 मई को दिल्ली में हुए एबीपी नेटवर्क इंडिया @ 2047 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. 

आमिर खान ने कहा कि हमें यकीन है कि वहां जो कुछ भी हुआ उसे पीएम मोदी दी पर छोड़ देना चाहिए. वो जरूर कुछ करेंगे ही. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए.

पहलगाम हमले पर क्या बोले आमिर खान

पहलगाम हमले पर सवाल पर जब एंकर ने आमिर खान से पूछा कि उन्हें क्या लगता है क्या हमें पाकिस्तान से इसका बदला लेना चाहिए. इसके जवाब में आमिर खान ने कहा- पहलगाम में जो कुछ भी हुआ वो बहुत गलत हुआ. मासूम लोगों को मारा गया जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

‘हमें मोदी दी पर छोड़ देना चाहिए’- आमिर खान

आमिर खान ने पाकिस्तान पर एक्शन लेने की बात पर मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिए. वो जरूर कुछ करेंगे और ये बहुत सेंसिटिव मुद्दा है इसलिए इस पर मैं क्या बोलूं मुझे लगता है इसे सरकार पर छोड़ देना चाहिए और वो जरूर उन लोगों को न्याय दिलाएंगे जिन्हें इस आतंकवादी घटना का दंश झेला है.

सितारे जमीन पर दिखेंगे आमिर खान

एबीपी के मंच पर आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इसमें उनका किरदार गुलशन का होने वाला है जो तारे जमीन पर के टीचर निकुंभ से एकदम अलग होने वाला है. आमिर खान ने ये भी बताया कि उनका किरदार दरअसल एक कोच का है जिसके स्टूडेंट उससे चिढ़ते हैं क्योंकि गुलशन बहुत झगड़ालू है. उन्होंने फिल्म की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि ये फिल्म इसके पहले पार्ट की थीम को ही आगे बढ़ाएगी लेकिन ज्यादा मजेदार तरीके से.

Read More at www.abplive.com