amir khan shares success formula how removing smartphone from life can make you successful know the details

Amir Khan Success Formula: आज के दौर में बिना मोबाइल फोन के शायद कोई 1 मिनट भी ना बिता सके. फोन अब लोगों की जिंदगी का एक बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है. एक समय पर फोन लोगों के इस्तेमाल के लिए होता था. लेकिन आज के दौर में बहुत से लोग इस पर पूरी तरह निर्भर हो चुके हैं. हालांकि बढ़ती हुई तकनीक ने फोन का इस्तेमाल लाजमी कर दिया है. लेकिन अगर आप फोन छोड़ देंगे तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाएंगे.

यह हम नहीं कह रहे बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा है.  आमिर खान एबीपी न्यूज की इंडिया एट 2047 समिट में हिस्सा लेने आए थे. स्मार्टफोन छोड़कर कैसे कामयाब हुआ जा सकता है. यहां उन्होंने इस बात का सक्सेस फॉर्मूला भी बता दिया. चलिए आपको बताते हैं. क्या है आमिर का स्मार्टफोन छोड़ने का सक्सेस फॉर्मूला. 

स्मार्टफोन छोड़कर हो सकते हैं कामयाब

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फोन छोड़कर कामयाब होने के फार्मूले को लेकर बताया कि आज के दौर में बाकी सभी लोग अपने-अपने स्मार्टफोन में इतना बिजी हो चुके हैं. कि अगर आप स्मार्टफोन छोड़ देते हैं. तो आपके सक्सेसफुल होने के चांस अपने आप बढ़ जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचाता है मेथी का पानी, इन लोगों को हो सकता है नुकसान

आपको बता दें साल 2021 में आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फोन से दूर रहने का फैसला किया था. इसके बाद उनके जीवन में काफी पॉजिटिव बदलाव आए थे. ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. और आपका अपने काम पर भी फोकस ज्यादा हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ और निखरी हो जाती है त्वचा

फोन की लत है बुरी

फोन एडिक्शन है बुरी चीज आपको बता दें आजकल स्मार्टफोन का दखल लोगों की जिंदगी में काफी ज्यादा हो चुका है लेकिन बहुत से लोग अब फोन के एडिक्ट हो चुके हैं. बिना फोन के वह कहीं भी नहीं जाते फिर चाहे वॉशरूम ही क्यों न जाना हो लेकिन फोन की ज्यादा लत आपके लिए बहुत सी मुश्किल है खड़ी कर सकती है इसका असर न सिर्फ आपकी व्यक्तिगत जिंदगी बल्कि कामकाजी जिंदगी पर भी देखने को मिलता है इसीलिए अगर आप फोन से दूरी बना लेते हैं. या उसका संतुलित इस्तेमाल करते हैं. तो यकीनन आपकी जिंदगी में पॉजिटिव मतलब देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Alhamdulillah: किसी भी काम को करने से पहले दुनिया भर के मुसलमान क्यों कहते हैं ‘अल्हम्दुलिल्लाह’

Read More at www.abplive.com