नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एयरफोर्स पाकिस्तान बॉर्डर (LoC) के पास कल (7 मई) को हवाई अभ्यास करेगा। एयरफोर्स ने इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया। NOTAM जारी करने का मतलब होता है पायलटों और हवाई जहाज से जुड़ी एजेंसियों को कोई जरूरी जानकारी देना, ताकि वे उड़ान भरते समय सतर्क रहें।
पढ़ें :- UP Defense Mock Drill: यूपी के इन जिलों में बजेंगे जंगी सायरन, जानें- लोगों को क्या करना होगा
देशभर के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल होने जा रही है। इस नोटम को इससे जोड़कर ही देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भारत ने भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी भाग पर 7 और 8 मई को होने वाले बड़े पैमाने के हवाई अभ्यास के लिए एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है। वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना कल 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे।
NOTAM के अनुसार, यह अभ्यास 7 मई को रात 9:30 बजे शुरू होगा और 8 मई को सुबह 3:00 बजे तक जारी रहेगा। इससे प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी जहाज और ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट और निगरानी विमान युद्धाभ्यास करेंगे। अभ्यास का समय और स्थान महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र में हाल ही में सीमा पार की घटनाओं के बाद तनाव बढ़ गया है।
Read More at hindi.pardaphash.com