भारत ने अचानक छोड़ा चिनाब का पानी, पाकिस्तान में बाढ़ के हालात

India Vs Pakistan : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हर तरफ से कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद भारत ने चिनाब का पानी बिना जानकारी के छोड़ दिया है। इससे पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन गए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अब पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। आतंकवाद के गढ़ माने जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने हर तरह से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता निलंबित कर दिया था। इससे पाकिस्तान में पानी को लेकर संकट उभरने के आसान बन गए थे।

अब भारत ने चिनाब का पानी अचानक छोड़ दिया है, जिससे बाढ़ के हालात पाकिस्तान में बन गए हैं। इसको लेकर पाकिस्तान में अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल सिंधु जल संधि के चलते भारत पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को अलर्ट देता था, लेकिन संधि निलंबित होने बाद बिना अलर्ट के पानी छोड़ दिय गया है, जिससे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है।

—विज्ञापन—

पाकिस्तान पर चौतरफा वार

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत में बैठकों का दौर जारी है। भारत ने आर्मी को एक्शन लेने की खुली छूट भी दे दी है। समुद्र पर भी पाकिस्तान पर भारत ने शिकंजा कसा है। इसके साथ ही पाकिस्तान की फ्लाइट अब भारत के एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकती है।

भारी बारिश के वजह से भारत ने जम्मू-कश्मीर के सलाल बांध से पानी को छोड़ दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर सामान्य से 5 से 7 फीट ऊपर है। इससे पीओके के निचले हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सुरखपुर, उरी, हेडमाराला, माड़ीखोखराम, बहलोलपुर, गंगवाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर झेलम नदी भी ऊफान पर है। इससे पीओके में दहशत है। नदी ने एक रात में 8 से 10 फीट तक ऊपर है। इंडिया ने बिना चेतावनी के पानी छोड़ दिया है। इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

—विज्ञापन—

पीओके माना जाता है आतंक का गढ़

जिस पीओके को आंतक का गढ़ माना जाता है, वहां अब बाढ़ के हालात हो गए हैं। इससे वहां की आबादी डरी हुई है। पाकिस्तान ने भी भारत के पानी रोकने के एक्शन को जंग के बराबर माना है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस बात को माना है कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के लोग भूख और प्यास से मर सकती हैं।

Current Version

May 06, 2025 15:52

Edited By

Mohit Tiwari

Read More at hindi.news24online.com