Polycab Share Price: वायर और केबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने मंगलवार 6 मई को अपने अबतक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने शेयरधारकों को ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। यह पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी लिया जाना बाकी है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।
पॉलीकैब इंडिया ने मंगलवाल को डिविडेंड के साथ ही अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 546 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर ₹6,985.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पॉलीकैब के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान 34.7% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,025.7 करोड़ रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14.7% तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 110 बेसिस पॉइंट की बढ़त है
डिविडेंड और बेहतर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद मंगलवार 6 मई को पॉलीकैब इंडिया के शेयर 1.98 फीसदी की तेजी के साथ 5,910 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की उछाल आ चुकी है।
इससे पहले सोमवार को इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी RR Kabel ने भी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से अच्छा रहा था। इसके बाद RR Kabel के शेयरों में 15% तक की उछाल देखी गई थी।
पॉलीकैब इंडिया ने पिछले 6 सालों में कितना डिविडेंड दिया है, इसे आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-
18 जून 2019 | डिविडेंड – ₹ 3 |
12 मार्च 2020 | अंतरिम डिविडेंड – ₹ 7 |
12 जुलाई 2021 | डिविडेंड – ₹ 10 |
21 जून 2022 | डिविडेंड – ₹ 14 |
21 जून 2023 | डिविडेंड – ₹ 20 |
09 जुलाई 2024 | डिविडेंड – ₹ 30 |
यह भी पढ़ें- ₹7 लाख करोड़ स्वाहा! लाल रंग में डूबा शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक लुढ़ककर बंद, चौतरफा गिरावट
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com